भोपाल- प्रतापगढ़- भोपाल सुपर फास्ट ट्रेन को इंदौर तक बढाने की मांग, रेलवे सलाहकार समिति ने रेलवे बोर्ड को लिखा पत्र

इंदौर इंदौर में उत्तर भारत और बिहार के हजारों की संख्या में लोग रहते हैं। इंदौर से पटना के बीच चलने वाली सिर्फ दो ही ट्रेन हैं जो कि सप्ताह में 3 दिन चलती है। इसके चलते इस ट्रेन में हमेशा लंबी वेटिंग बनी रहती है। इस क्षेत्र के यात्री रूम की सुविधा के लिए […]

भोपाल- प्रतापगढ़- भोपाल सुपर फास्ट ट्रेन को इंदौर तक बढाने की मांग, रेलवे सलाहकार समिति ने रेलवे बोर्ड को लिखा पत्र

इंदौर

इंदौर में उत्तर भारत और बिहार के हजारों की संख्या में लोग रहते हैं। इंदौर से पटना के बीच चलने वाली सिर्फ दो ही ट्रेन हैं जो कि सप्ताह में 3 दिन चलती है। इसके चलते इस ट्रेन में हमेशा लंबी वेटिंग बनी रहती है। इस क्षेत्र के यात्री रूम की सुविधा के लिए रेल सलाहकार समिति ने रेलवे बोर्ड को एक पत्र लिखा है, जिसमें भोपाल और प्रतापगढ़ के बीच चलने वाली ट्रेन का विस्तार करते हुए इंदौर से चलने की मांग की है।

इंदौर क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति मुंबई के सदस्य जगमोहन वर्मा ने बताया कि प्रतापगढ़ मा बेला देवी एक्सप्रेस बुधवार,शनिवार व सोमवार को प्रतापगढ़ से शाम 7:10 से चलकर सुबह भोपाल 8:30 बजे पहुंचती है। यही ट्रेन प्रतापगढ़ बेला देवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस भोपाल से प्रति मंगलवार शुक्रवार व रविवार को शाम 7:15 सुबह भोपाल से चल कर अगले दिन सुबह 9 बजे प्रतापगढ़ पहुंचती है।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में लखनऊ, रायबरेली, उरई, अमेठी स्टेशनों पर ठहराव करती है। इस ट्रेन को इंदौर तक विस्तार करने पर त्योहारों और शादियों के मौसम में उत्तर प्रदेश के लखनऊ ,कानपुर ,उरई, अमेठी और रायबरेली के यात्रियों को आवागमन की सुविधा तो मिलेगी ही इन स्टेशनों पर यात्रियों का दबाव कम होगा।