आज के मुकाबले में रोहित ने निशाने पर बड़ा का रिकॉर्ड, बनेंगे ऐसा करने वाले चौथे भारतीय

कोलंबो भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (4 अगस्त) कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियमा में खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला टाई पर छूटा था. ऐसे में टीम इंडिया का लक्ष्य इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने पर […]

आज के मुकाबले में रोहित ने निशाने पर बड़ा का रिकॉर्ड, बनेंगे ऐसा करने वाले चौथे भारतीय

कोलंबो

भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (4 अगस्त) कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियमा में खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला टाई पर छूटा था. ऐसे में टीम इंडिया का लक्ष्य इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने पर है. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा. मुकाबले में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. वहीं चरिथ असलंका के कंधों पर श्रीलंकाई टीम की बागडोर होगी.

ऋषभ पंत की होगी प्लेइंग-11 में एंट्री?

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर भी फैन्स की निगाहें हैं. मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में ऋषभ पंत को शामिल किया जा सकता है, जिनका स्पिनर के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रहा है. पंत अपरंपरात शॉट्स खेल कर उनकी लय बिगाड़ सकते हैं. पंत के इस मैच में खेलने की स्थिति में शिवम दुबे को बाहर बैठना पड़ सकता है. शिवम ने पहले वनडे में 19 रन देकर एक विकेट लिया था. शिवम ने बल्ले से जरूर 25 रन बनाए, लेकिन वह मैच फिनिश नहीं कर सके. दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम में एक बदलाव होना तय है. वानिंदु हसारंगा इंजरी के चलते बाकी दो मैचों से बाहर हो गए हैं.

भारत को अगर श्रीलंका के खिलाफ दबदबा बनाए रखना है तो उसे स्पिनर्स और धीमी पिच से निपटने का तरीका ढूंढना होगा. भारत पहले वनडे मैच में 231 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय तीन विकेट पर 130 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रहा था, लेकिन इसके बाद श्रीलंका के स्पिनर्स हावी हो गए और भारतीय टीम 230 रन पर आउट हो गई जिससे यह मैच टाई रहा. रोहित शर्मा ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की, लेकिन इसके बाद श्रीलंका के स्पिनर्स ने अपनी रणनीति पर अच्छी तरह से अमल किया.

भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की खेली जा रही है. इसका पहला मैच कोलंबो में खेला गया था, जो बेहद रोमांचक रहा और टाई पर खत्म हुआ. इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड्स भी बने. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला भी कोलंबो में ही 4 अगस्त को खेला जाएगा और ये कोई साधारण मैच नहीं होने वाला है. दूसरे मैच में महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज क्रिकेटर्स के रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे. भारतीय टीम के मौजूदा दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली के पास इन सभी को तोड़ने का मौका होगा. इसलिए ये मैच उनके लिए खास होने वाला है. वहीं टीम इंडिया भी इस मुकाबले को जीतकर किसी टीम के खिलाफ 100 मैच जीतने का कारनामा कर सकती है.

रोहित के निशाने पर धोनी का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने पहले मुकाबले में भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे. दूसरे मुकाबले में उनके निशाने पर भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड निशाने पर होगा. धोनी ने अपने वनडे करियर में कुल 10773 रन बनाए हैं, वहीं रोहित 10767 रन बना चुके हैं. 7 रन बनाते ही वो धोनी को वनडे में रन बनाने के मामले में पीछे कर देंगे.

दूसरे वनडे मैच में रोहित के निशाने पर सिर्फ धोनी नहीं बल्कि क्रिस गेल का भी रिकॉर्ड होगा. उनके पास वनडे क्रिकेट का ‘सिक्सर किंग’ बनने का मौका होगा. क्रिस गेल ने अपने 301 मैच के वनडे करियर के दौरान 331 छक्के लगाए. वहीं भारतीय कप्तान 263 मुकाबलों में अब तक 326 छक्के लगा चुके हैं. अगर रोहित दूसरे मैच में 6 छक्के लगा देते हैं, तो वो गेल को पीछे छोड़ देंगे.

विराट भी कर सकते हैं कारनामा

विराट कोहली को भारतीय टीम का रन मशीन कहा जाता है. ऐसे में रोहित शर्मा जब इतने रिकॉर्ड्स तोड़ रहे हैं, तो वो भला कहां पीछे रहने वाले हैं. दूसरे वनडे में उनके पास दो रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. 293 वनडे मुकाबलों में विराट 58 की औसत 13872 रन ठोक चुके हैं. अगर वो अगले मैच में 128 रन बना देते हैं, तो 14 हजार रन के आंकड़े पर पहुंच जाएंगे. ऐसा करने वाले वो दूसरे भारतीय और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. ये कारनामा अभी तक केवल सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा ही कर सके हैं.

इसके अलावा विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में 27 हजार रन के आंकड़े तक पहुंचने से केवल 92 रन दूर हैं. दूसरे मैच में इस रिकॉर्ड तक पहुंचने का मौका होगा. 92 रन बनाते ही वो ऐसा करने वाले दुनिया के केवल चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे. उनके पहले ये इस कीर्तिमान तक सिर्फ सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा और रिकी पॉन्टिंग ही पहुंच सके हैं.

रोहित ने बनाए हैं 10768 रन

रोहित शर्मा ने अपने करियर में अब 263 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान 255 पारियों में उन्‍होंने 49.16 की औसत और 92.09 की स्‍ट्राइक रेट से 10767 रन बनाए हैं। वह वनडे में 5वें सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज हैं। इस लिस्‍ट में चौथे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं।

पर्व भारतीय कोच ने अपने करियर में 340 वनडे खेले। इस दौरान 314 पारियों में उन्‍होंने 39.15 की औसत और 71.18 की स्‍ट्राइक रेट से 10768 रन बनाए थे। ऐसे में रोहित 2 रन बनाते ही राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़कर वनडे में चौथे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन सकते हैं।

वनडे में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय

    सचिन तेंदुलकर: 18426 रन
    विराट कोहली: 13872 रन
    सौरव गांगुली: 11221 रन
    राहुल द्रविड़: 10768 रन
    रोहित शर्मा: 10767 रन

पहले वनडे में रोहित का प्रदर्शन

सीरीज के पहले वनडे में रोहित शर्मा ने शानदार बल्‍लेबाजी की थी। उन्‍होंने 33 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था। भारतीय कप्‍तान ने 123.4 की स्‍ट्राइक रेट से 47 गेंदों पर 58 रन बनाए थे। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 7 चौके और 3 छक्‍के भी लगाए थे। डुनिथ वेललेज ने उनका विकेट चटकाया था। मुकाबले की बात करें तो यह ड्रॉ रहा था।