राजस्थान-दौसा में टीका लगने से बच्ची की मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा

दौसा. दौसा के बांदीकुई में टीका लगाने से नवजात की मौत मामले में परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। बता दें ये पूरी घटना दौसा के बांदीकुई की है। उधर, डॉ मुकेश गोयल ने बताया कि की 8 अगस्त को हमारे अस्पताल में दो डिलीवरी हुई थी, जिनको 9 अगस्त हेपेटाइटिस बी और बीसीजी […]

राजस्थान-दौसा में टीका लगने से बच्ची की मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा

दौसा.

दौसा के बांदीकुई में टीका लगाने से नवजात की मौत मामले में परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। बता दें ये पूरी घटना दौसा के बांदीकुई की है। उधर, डॉ मुकेश गोयल ने बताया कि की 8 अगस्त को हमारे अस्पताल में दो डिलीवरी हुई थी, जिनको 9 अगस्त हेपेटाइटिस बी और बीसीजी का टीका लगाया गया था।

टीका लगाने के कुछ देर बाद दोनों बच्चें बदहवास हो गए। जिनको जयपुर रेफर किया गया, जहां एक की मौत हो गई तथा दूसरा स्वस्थ है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि वे लोग सिरम इंस्टीट्यूट के टीके काम में लेते हैं, हो सकता है कहीं ना कहीं कोई ना कोई कमी रह गई होगी। उधर बच्चों की मौत के बाद बीते दिन मृतक बच्ची के परिजनों ने बढियाल रोड पर जाम लगा दिया, जिसके चलते बसवा और बांदीकुई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों के साथ समझाइश की और जाम खुलवाया।