मौसमी बिमारी, सर्पदंश, मलेरिया, पीलिया, डायरिया से बचाव के उपाय आवश्यक है – राव
मनेन्द्रगढ़ शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिक्षा विभाग मनेन्द्रगढ के व्याख्याता टी विजय गोपाल राव ने छात्राओं को मौसमी बिमारियों डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के फैलने के कारण और उसके बचाव की जानकारी देते हुए मच्छरों को पनपने से रोकने और बिमारी होने पर डाक्टर से इलाज कराने,की जानकारी दी गई साथ ही दूषित भोजन, बाजार […]
मनेन्द्रगढ़
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिक्षा विभाग मनेन्द्रगढ के व्याख्याता टी विजय गोपाल राव ने छात्राओं को मौसमी बिमारियों डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के फैलने के कारण और उसके बचाव की जानकारी देते हुए मच्छरों को पनपने से रोकने और बिमारी होने पर डाक्टर से इलाज कराने,की जानकारी दी गई साथ ही दूषित भोजन, बाजार के खुले और असुरक्षित भोजन से होने वाले रोग पीलिया, डायरिया, हैजा आदि रोग के कारण, बचाव के उपाय, की जानकारी दी गई। बरसात के समय जहरीली कीड़े, सांप आदि काटने की घटनाएं भी होती है इसके लिए भी सुरक्षा और घटना होने के बाद, किये जाने वाले आवश्यक उपाय बताया गया। किसी भी स्थिति में झाड़-फूंक, घरेलू उपाय पर भरोसा न कर पास के अस्पताल में संपर्क कर इलाज कराने की सलाह दी गई। छात्राओं को अपना स्वयं, परिवार और समाज को भी सजग करने की शपथ दिलाई गई।