प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार ने किया ध्वजारोहण , छात्रों के साथ किया भोजन ।
बड़वानी - जिला मुख्यालय पर पी एम श्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण प्रदेश के उच्च शिक्षा, आयुष, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार (तकनीकी शिक्षा) एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री इन्दरसिंह परमार ने किया एवं परेड की सलामी ली । साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री के स्वतंत्रता दिवस के संदेश का वाचन भी किया। जिला मुख्यालय पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह पर पीएमश्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी में आकर्षक परेड व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। स्वतंत्रता दिवस समारोह पर पुलिस दल, सशस्त्र बल, वन विभाग, जिला होमगार्ड बल तथा एनसीसी सीनियर एवं जुनियर, स्काउट गाईड के लड़के व लड़कियो के दल, शौर्य दल द्वारा मार्च पास्ट प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि को सलामी प्रदान की गई शैक्षणिक संस्थाओ के विद्यार्थियो द्वारा मनमोहक पीटी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। जिला पुलिस बल रहा प्रथम स्थान पर मुख्य समारोह में प्रदर्शित सशस्त्र मार्च पास्ट में प्रथम स्थान पर विशेष सशस्त्र बल बड़वानी, द्वितीय स्थान पर जिला पुलिस बल (महिला) बड़वानी, तृतीय स्थान पर जिला पुलिस बल (पुरूष) रहा, जिन्हे पुरस्कार स्वरूप शील्ड प्रदान की गई। सांत्वना पुरस्कार जिला होमगार्ड बल को दिया गया। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का दल रहा प्रथम स्थान पर मुख्य समारोह में प्रदर्शित अशस्त्र मार्च पास्ट में प्रथम स्थान पर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बड़वानी का रेडक्रास दल, द्वितीय स्थान पर पुलिस बैण्ड दल एवं तृतीय स्थान पर एनसीसी सिनियर बालक पीएम श्री एक्सीलेंस शासकीय महाविद्यालय बड़वानी के दल को दिया गया। अशस्त्र दल के सभी अशस्त्र दल में भाग लेने वाले वन विभाग, एनसीसी बालिका का दल, एनएसएस बालक शासकीय पीएमश्री एक्सीलेंस महाविद्यालय बड़वानी, एनएसएस बालिका पीएमश्री एक्सीलेस महाविद्यालय बड़वानी, एनसीसी जुनियर विंग बालक बड़वानी, एनसीसी जूनियर विंग बालिका बड़वानी, स्काउट गाईड बड़वानी दल के प्रतिभागियो को सांत्वना पुरस्कार दिया गया । सांस्कृति कार्यक्रम के प्रतिभागी हुए पुरस्कृत सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुतियां विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत की गई। प्रथम स्थान पर पीएमश्री बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 बड़वानी, द्वितीय स्थान शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़वानी को तथा तृतीय स्थान पर केन्द्रीय विद्यालय बड़वानी एवं सांत्वना पुरस्कार शासकीय आदर्श विद्यालय बड़वानी, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बड़वानी, हरसुख दिगम्बर जैन कान्वेंट स्कूल बड़वानी, शासकीय कन्या हाईस्कूल बड़वानी के दल द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी जाने पर प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। वही डम्बल्स में भाग लेने वाली टीम को भी शील्ड प्रदान की गई। मध्यप्रदेश गान का हुआ गायन स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बड़वानी के विद्यार्थियों ने मध्यप्रदेश गान का गायन किया। मीसाबंदी श्री भैरूलाल मारू का किया सम्मान मुख्य समारोह के दौरान मंत्री श्री इन्दरसिंह परमार, सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल, राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी, कलेेक्टर डॉ. फटिंग राहुल, पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी निक्कु चौहान ने मीसाबंदी श्री भैरूलाल मारू को शाल श्रीफल देकर सम्मान किया। मुख्यमंत्री जी की पहल पर बना जिला पुलिस बैण्ड ने किया मनमोहक प्रदर्शन प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समस्त जिलों में पुलिस बैण्ड बनाये जाने के निर्देश दिये थे। मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार बड़वानी जिला में भी पुलिस बैण्ड बनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम में जिला पुलिस बैण्ड ने मनमोहक प्रदर्शन किया। जिला पुलिस बैण्ड में प्रधान आरक्षक श्री महेन्द्र, श्री मनीष, श्री घनश्याम, आरक्षक श्री आनंद, श्री मसरसिंह, श्री हिरेसिंह, श्री अजय, श्री राधेश्याम, श्री निलेश, श्री अनिल, श्री इदरसिंह, श्री रामेश्वर, श्री दिलीप देवडे एवं ट्रेड आरक्षक श्री सुरेश सम्मिलित है। शालाओं में हुआ विशेष भोज का आयोजन मुख्य समारोह में आये प्रदेश के मंत्री श्री इन्दरसिंह परमार, सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल, राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी, कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग, पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल, जिला पंचायत के सीईओ सुश्री काजल जावला, अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय ने शासकीय हाईस्कूल क्रमांक-3 बड़वानी में पहुंचकर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित विशेष भोज के तहत स्कूली विद्यार्थियो के साथ खीर-पुड़ी खाकर विद्यार्थियो का उत्साहवर्धन भी किया। इस दौरान अतिथियो ने स्मृति स्वरूप पौधारोपण भी किया । प्रभात फेरी निकाली गई स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह के पूर्व नगर के सभी शिक्षण संस्थाओ के विद्यार्थियो की प्रभात फेरी निकाली गई। यह प्रभात फेरी नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए मुख्य समारोह स्थल पर पहुंची। समारोह में यह थे उपस्थित मुख्य समारोह में प्रदेश के मंत्री श्री इन्दरसिंह परमार, राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी, लोकसभा सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल, पूर्व केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग, पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कमल नयन इंगले, विधायक बड़वानी श्री राजन मण्डलोई, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी निक्कु चौहान, भाजपा महामंत्री श्री विक्रम चौहान, सहित जनप्रतिनिधिगण, नगर के गणमान्य नागरिक, पत्रकार, बड़ी संख्या में शैक्षणिक संस्थाओ के विद्