ग्वालियर में चौथी मंजिल से गिरी MBBS छात्रा, हुई मौत, रिटायर्ड फौजी की इकलौती बेटी थी

ग्वालियर चाइना में MBBS की पढ़ाई कर रही मेडिकल स्टूडेंट की ग्वालियर में मौत हो गई। गुरुवार रात 10 बजे अचानक मेडिकल स्टूडेंट मल्टी के चौथे माले से गिर गई।  घायल छात्रा को परिजन बिड़ला हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना डीडी नगर कोठारी हाउस के सामने की है।महाराजपुरा थाना […]

ग्वालियर में चौथी मंजिल से गिरी MBBS छात्रा, हुई मौत, रिटायर्ड फौजी की इकलौती बेटी थी

ग्वालियर

चाइना में MBBS की पढ़ाई कर रही मेडिकल स्टूडेंट की ग्वालियर में मौत हो गई। गुरुवार रात 10 बजे अचानक मेडिकल स्टूडेंट मल्टी के चौथे माले से गिर गई।  घायल छात्रा को परिजन बिड़ला हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना डीडी नगर कोठारी हाउस के सामने की है।महाराजपुरा थाना पुलिस मेडिकल स्टूडेंट का गिरना हादसा है या सुसाइड? कारण जानने मामले की जांच कर रही है।

पांच दिन पहले ही आई थी ग्वालियर
महाराजपुरा थाना क्षेत्र में डीडी नगर स्थित कोठारी हाउस के सामने रहने वाले राजीव दुबे आर्मी से रिटायर्ड फौजी हैं। राजीव की इकलौती बेटी दीक्षा चाइना से MBBS की पढ़ाई कर रही थी। कुछ समय से छात्रा डिप्रेशन में थी, जिसका इलाज शहर के एक मनोचिकित्सक से चल रहा था। पांच दिन पहले ही दीक्षा चाइना से ग्वालियर आई थी। फौजी पिता दो दिन पहले ही दीक्षा को डॉक्टर दिखाया था।

तेज आवाज के बाद मची भगदड़
जानकारी के मुताबिक, चौथी मंजिल पर फौजी का परिवार रहता है। गुरुवार रात साढ़े नौ बजे अचानक तेज आवाज आई। आसपास के लोग और छात्रा के पिता बाहर आए तो देखा 22 वर्षीय दीक्षा दुबे सड़क पर लहूलुहान पड़ी है। परिजन और पड़ोसी छात्रा को गोला का मंदिर स्थित बिड़ला हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आशंका जाहिर की जा रही है कि छात्रा चौथी मंजिल की छत से ही गिरी है।

पुलिस जांच में खुलेगा राज
फोरेंसिक टीम के साथ मिलकर पुलिस जांच कर पता लगा रही है कि दीक्षा ने सुसाइड किया है या फिर उसका गिरना हादसा है। पुलिस पता लगा रही ह कि आखिरकार मेडिकल स्टूडेंट के डिप्रेशन का कारण क्या है। पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।