केंद्रीय मंत्री ने तालाब के घाटों पर चलाया सफाई अभियान, इंदौर को लेकर कही ये बात

टीकमगढ़ टीकमगढ़ लोकसभा के सांसद और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक मंगलवार की सुबह टीकमगढ़ शहर के महेंद्र सागर तालाब पर पहुंचे और स्वच्छता अभियान के तहत उन्होंने घाटों की सफाई की। मीडिया से बात करते हुए वीरेंद्र खटीक ने कहा कि वे चाहते हैं कि टीकमगढ़ शहर हमेशा स्वच्छ रहे। उन्होंने इंदौर का उदाहरण देते […]

केंद्रीय मंत्री ने तालाब के घाटों पर चलाया सफाई अभियान, इंदौर को लेकर कही ये बात

टीकमगढ़

टीकमगढ़ लोकसभा के सांसद और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक मंगलवार की सुबह टीकमगढ़ शहर के महेंद्र सागर तालाब पर पहुंचे और स्वच्छता अभियान के तहत उन्होंने घाटों की सफाई की। मीडिया से बात करते हुए वीरेंद्र खटीक ने कहा कि वे चाहते हैं कि टीकमगढ़ शहर हमेशा स्वच्छ रहे। उन्होंने इंदौर का उदाहरण देते हुए कहा कि जब कोई व्यक्ति इंदौर में पहुंचता है तो उसे सबसे पहले सफाई नजर आती है। मैं भी यही चाहता हूं कि टीकमगढ़ शहर में जब कोई बाहर का व्यक्ति प्रवेश करें और तालाब के घाटों पर पहुंचे तो उसे पूरा तालाब एकदम स्वच्छ देखना चाहिए। ताकि शहर सुंदर और स्वस्थ्य दिखे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस सफाई अभियान में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपने शहर को स्वस्थ और सुंदर बनाएं। उन्होंने कहा कि शहर स्वच्छ और सुंदर रहेगा तो मन भी सुंदर होगा।