बिहार-सीतामढ़ी में प्रसव के लिए भर्ती महिला व नवजात की मौत, अस्पताल से डॉक्टर फरार
सीतामढ़ी. जिले के एक नर्सिंग होम में प्रसव के लिए भर्ती कराई गई प्रसूता और उसके बच्चे की मौत हो गई। अब इस मामले में नर्सिंग होम संचालक और स्टाफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की गई है। मृतका की पहचान सिमरा गांव की निवासी उमाशंकर राय की 22 वर्षीय पत्नी […]
सीतामढ़ी.
जिले के एक नर्सिंग होम में प्रसव के लिए भर्ती कराई गई प्रसूता और उसके बच्चे की मौत हो गई। अब इस मामले में नर्सिंग होम संचालक और स्टाफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की गई है। मृतका की पहचान सिमरा गांव की निवासी उमाशंकर राय की 22 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी के रूप में की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार के शाम करीब 7 बजे प्रसव पीड़ा होने पर उक्त महिला को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। मृतका की सास ने बताया कि गांव के ही रहने वाले एक युवक ने कहा की हमारे हॉस्पिटल में चलिए। जहां शाम को भर्ती करा दिया गया। जिसके बाद डॉक्टर अस्पताल से फरार हो गए और जब दर्द बढ़ने लगा तो डॉक्टर की खोज शुरू हुई। लेकिन, अस्पताल में घंटों बीत जाने के बाद भी डॉक्टर नहीं आए। जिसके बाद कंपाउंडर से पूछा गया तो आश्वाशन दिया जा रहा था। इसी क्रम में मध्य रात्रि महिला की मौत हो गई। घटना के बाद अस्पताल में कोहराम मच गया। चीत्कार की आवाज गूंजने लगी। रोने की आवाज और हंगामा देखकर अस्पताल के कर्मी भी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना डुमरा थाना पुलिस को दी गई है।