कोतमा पुलिस के द्वारा वाहन चोरी की कायमी के 24 घण्टे के अंदर बरामदगी एवं खूंखार आरोपी गिरफ्तार

कोतमा दिनांक 20/08/2024 को फरियादिया बुन्दू साहू पिता खेमन साहू उम्र 21 साल नि. छतई थाना बिजुरी की उपस्थित थाना आकर मौखिक रिपोर्ट लेख कराई कि मै दिनांक 18.08.24 को अपनी स्कूटी एक्टिवा क्र.CG-16-CQ-6054 मैहरून कलर से अपनी मां को साथ में लेकर कोतमा बाजार में सब्जी बेचने आई थी कोतमा बाजार में सब्जी की […]

कोतमा पुलिस के द्वारा वाहन चोरी की कायमी के 24 घण्टे के अंदर बरामदगी एवं खूंखार आरोपी गिरफ्तार

कोतमा

दिनांक 20/08/2024 को फरियादिया बुन्दू साहू पिता खेमन साहू उम्र 21 साल नि. छतई थाना बिजुरी की उपस्थित थाना आकर मौखिक रिपोर्ट लेख कराई कि मै दिनांक 18.08.24 को अपनी स्कूटी एक्टिवा क्र.CG-16-CQ-6054 मैहरून कलर से अपनी मां को साथ में लेकर कोतमा बाजार में सब्जी बेचने आई थी कोतमा बाजार में सब्जी की दुकान गांधी चौक के पास लगाकर अपनी स्कूटी उपरोक्त को वहीं पर खड़ी कर दी थी शाम 7.00 बजे दुकान को बंद की तब देखी कि मेरी खड़ी की हुई उपरोक्त स्कूटी एक्टिवा क्र.CG-16-CQ-6054 मैहरून कलर की नही खड़ी थी जिसे कोई अज्ञात चोरी कर ले गया है मेरी गाड़ी की कीमत करीबन 70000 रूपये है रिपोर्ट पर अपराध धारा 302(2) बी एन एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

              विवेचना के क्रम में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक मोहदय अनूपपुर मोती उर्र रहमान,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहदय इसरार मन्सूरी के मार्गदर्शन मे एस डी ओ पी महोदय अनूपपुर के निर्देशन पर थाना प्रभारी कोतमा के नेतृत्व में थाना के पूर्व के वाहन चोरी के आरोपियों से सघन्ता से पूछताछ की गई इसी क्रम में मुखबिर से सूचना मिली की थाना कोतमा क्षेत्र का वाहन चोर एवं थाना मरवाही जिला जी पी एम के अपराध क्र. 235/23 धारा 302 भा.द.वि. का आरोपी ध्रुव दास चौधरी पिता बाबूराम चौधरी उम्र 25 वर्ष निवासी धरहर थाना मरवाही जिला जी.पी.एम.(छत्तीसगढ़) का को थाना क्षेत्र में घूम रहा है जिसे सूचना पर घेराबंदी कर अभिरक्षा में लिया जाकर बारीकी से पूछताछ की गई जो अपने साथी राहुल त्यागी पिता देवनाथ त्यागी उम्र 19 वर्ष निवासी बेलिया छोट के साथ मिलकर उपरोक्त स्कूटी एक्टिवा क्र.CG-16-CQ-6054 मैहरून कलर की चोरी करना स्वीकार किया ।  आरोपी  स्कूटी को बेचने की फिराक में थे।  जिनकी निशानदेही में  स्कूटी एक्टिवा क्र.CG-16-CQ-6054 बरामद किया गया ।

 आरोपी ध्रुव दास चौधरी पिता बाबूराम चौधरी उम्र 25 वर्ष निवासी धरहर थाना मरवाही जिला जी.पी.एम.(छत्तीसगढ़) के विरूद्ध थाना कोतमा में पूर्व में 05 वाहन चोरी संबंधी प्रकरण पंजीबद्ध है एवं आरोपी थाना मरवाही जिला अनूपपुर के अपराध क्र. 235/23 धारा 302 भा.द.वि.में फरार चल रहा था आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।

उक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी कोतमा निरी.सुन्द्रेश सिंह,प्र.आर.122 संजीव त्रिपाठी ,प्र.आऱ. 108 रामखेलावन यादव,आर. 485 शुभम तिवारी ,आर.477 प्रदीप यादव,आर.224 चक्रधर तिवारी ,चालक आर. 575 दिनेश किराडे तथा थाना के अन्य स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही