मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय हाई पॉवर स्टेयरिंग कमेटी का गठन
भोपाल आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा NUDM (National Urban Digital Mission) के अंतर्गत सम्मिलित घटकों के संबध में निर्णय लेने, वित्तीय व्यवस्था तथा क्रियान्वयन के सुझाव देने के लिए State Level High Powered Steering Committee का गठन मुख्य सचिव की अध्यक्षता में किया है। समिति में प्रमुख सचिव, नगरीय आवास एवं विकास, […]
भोपाल
आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा NUDM (National Urban Digital Mission) के अंतर्गत सम्मिलित घटकों के संबध में निर्णय लेने, वित्तीय व्यवस्था तथा क्रियान्वयन के सुझाव देने के लिए State Level High Powered Steering Committee का गठन मुख्य सचिव की अध्यक्षता में किया है।
समिति में प्रमुख सचिव, नगरीय आवास एवं विकास, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, वित्त, आयुक्त सह संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश, संचालक / अधिकृत प्रतिनिधि, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मध्यप्रदेश स्टेट एवं इलेक्ट्रिॉनिक्स डेवलपमेंट कार्पोरेशन, सदस्य होंगे। आयुक्त, नगरीय प्रशासन एवं विकास, संयोजक होंगे।
समिति द्वारा प्रत्येक 6 माह में बैठक आयोजित की जायेगी। समिति द्वारा सभी योजनाओं पर मार्गदर्शन एवं निर्णय देना, राशि उपलब्ध कराना एवं राशि के उपयोग की प्रगति की समीक्षा की जायेगी।