महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम

बिलासपुर महिला सशक्तिकरण की दिशा में अभिनव पहल के तहत मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय के मार्गदर्शन व वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह के निर्देशन में मंडल वाणिज्य विभाग द्वारा आज 1 सितम्बर  से ट्रेन संख्या 08210/18237 बिलासपुर झ्र कोरबा झ्र बिलासपुर एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग का संपूर्ण कार्य महिला टीम द्वारा किये जाने […]

महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम

बिलासपुर
महिला सशक्तिकरण की दिशा में अभिनव पहल के तहत मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय के मार्गदर्शन व वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह के निर्देशन में मंडल वाणिज्य विभाग द्वारा आज 1 सितम्बर  से ट्रेन संख्या 08210/18237 बिलासपुर झ्र कोरबा झ्र बिलासपुर एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग का संपूर्ण कार्य महिला टीम द्वारा किये जाने की शुरूआत की गई है।

1 सितम्बर को ट्रेन संख्या 08210/18237 बिलासपुर झ्र कोरबा झ्र बिलासपुर एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग का संपूर्ण कार्य महिला टीम द्वारा किया गया। इस विशेष ट्रेन की टीम में शामिल महिला कर्मियों ने अपने कौशल और प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करते हुए ट्रेन के संचालन में उत्कृष्टता का परिचय दिया। वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह ने बताया, इस पहल का उद्देश्य महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है और यह इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस पहल से यह भी साबित होगा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों के बराबर प्रदर्शन कर सकती हैं। इस पहल से न केवल महिलाओं को अपने कौशल और आत्मविश्वास को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा, बल्कि यह अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनेगा।