जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर बागबहार में संपन्न
जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर बागबहार में संपन्न शिविर में 188 आवेदन प्राप्त हुए मौके पर 166 आवेदन निराकरण गया जशपुरनगर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार लोगों की आवश्यकता, शिकायतों एवं समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश भर में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पत्थलगांव विकास खंड ग्राम बागबहार […]
जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर बागबहार में संपन्न
शिविर में 188 आवेदन प्राप्त हुए
मौके पर 166 आवेदन निराकरण गया
जशपुरनगर
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार लोगों की आवश्यकता, शिकायतों एवं समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश भर में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पत्थलगांव विकास खंड ग्राम बागबहार में विगत दिवस जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। शिविर के माध्यम से शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
शिविर में हितग्राहियो को योजनाओं की जानकारी भी दी गयी। विभागों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। किसानों को किसान किताब, समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगों को बैसाखी एवं वहीलचेयर दिया गया। इस अवसर जनप्रतिनिधिगण और पत्थलगांव एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी और अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।