छत्तीसगढ़-बीजापुर में आदिवासियों ने निकाली थी रैली, इन्द्रावती टाइगर रिजर्व के विस्थापितों की सर्वे तारीख बढ़ी
बीजापुर. इन्द्रावती टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विस्थापितों की ग्रामवार सर्वे व ग्रामवासी को आवेदन देने 23 अगस्त 2024 की तारीख तय की गई थी। जिसे अब आगे बढ़ाकर 1 सितंबर 2025 कर दिया गया है। हालांकि सर्वे के पहले चरण में कोर क्षेत्र के 21 गांवों का चयन किया गया […]
बीजापुर.
इन्द्रावती टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विस्थापितों की ग्रामवार सर्वे व ग्रामवासी को आवेदन देने 23 अगस्त 2024 की तारीख तय की गई थी। जिसे अब आगे बढ़ाकर 1 सितंबर 2025 कर दिया गया है। हालांकि सर्वे के पहले चरण में कोर क्षेत्र के 21 गांवों का चयन किया गया था।
ज्ञात हो कि इन्द्रावती टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में आने वाले 76 गांवों को विस्थापित किया जाना हैं, जिसके पहले चरण में 21 गांव का चयन किया गया है। उक्त 21 ग्रामों के स्वेच्छापूर्वक विस्थापित चाहने वाले परिवारों को शासन के विस्थापन योजना का लाभ पहुंचाने व बाघ प्रबंधन के संरक्षण व संवर्धन के लिए ग्रामवार सर्वे करने व ग्रामवासी को आवेदन प्रस्तुत करने के लिए 23 अगस्त 2024 की तिथि तय की गई थी। किंतु अब उक्त तिथि को संशोधित कर 1 सितंबर 2025 तक किया गया है। उक्त तिथि 1 सितंबर 2025 तक व्यस्क व्यक्ति जिसकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो, निर्धारण करने तय किया गया है। साथ ही उक्त ग्राम में रहने वाले ग्रामवासी अपने स्वेच्छानुसार विस्थापन नहीं होते हैं, तो शासन को किसी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं होगी। बीते मंगलवार को इन्द्रावती टाइगर रिजर्व कोर क्षेत्र के 76 गांवों के ग्रामीणों ने 80 किलोमीटर पैदल चलकर भोपालपटनम पहुंचकर विस्थापन को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जंगी रैली निकाली थी। इसके बाद राष्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, वनमंत्री, सांसद व विधायक के नाम पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौपा था।