दीपावली, छठ के त्योहारी सीजन के दौरान रेलवे भोपाल और इटारसी से स्पेशल ट्रेन चला रहा, देखें शेड्यूल
भोपाल त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने के लिए रेलवे विभाग स्पेशल ट्रेनों के संचालन कर रहा है। इसी सिलसिले में दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रानी कमलापति से दानापुर के मध्य ट्रेन नंबर 01661-01662 रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति स्पेशल (छह-छह ट्रिप) चलाने का निर्णय लिया […]
भोपाल
त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने के लिए रेलवे विभाग स्पेशल ट्रेनों के संचालन कर रहा है। इसी सिलसिले में दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रानी कमलापति से दानापुर के मध्य ट्रेन नंबर 01661-01662 रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति स्पेशल (छह-छह ट्रिप) चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन भोपाल मंडल के रानी कमलापति, नर्मदापुरम एवं इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी। इस विशेष ट्रेन में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी, और सामान्य श्रेणी के कोच शामिल होंगे।
यह है शेड्यूल
तय शेड्यूल के मुताबिक ट्रेन संख्या 01661 रानी कमलापति-दानापुर सुपरफास्ट 26 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को रानी कमलापति स्टेशन भोपाल से दोपहर 2:25 बजे प्रस्थान कर 3:25 बजे नर्मदापुरम, 3:55 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशन होते हुए अगले दिन सुबह 8:45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार ट्रेन 01662 दानापुर-रानी कमलापति सुपरफास्ट 27 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को दानापुर स्टेशन से 11:45 बजे प्रस्थान कर मार्ग के अन्य स्टेशन होते हुए अगले दिन शाम 4:40 बजे इटारसी, 5:13 बजे नर्मदापुरम और रात 7:40 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
गोरखपुर-महबूबनगर के मध्य 13-13 ट्रिप चलेगी स्पेशल ट्रेन
इसी तरह गोरखपुर-महबूबनगर-गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन 13-13 ट्रिप चलेगी। यह ट्रेन भोपाल एवं इटारसी स्टेशन पर ठहराव लेकर जाएगी।
ट्रेन 05303 गोरखपुर-महबूबनगर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 7 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर स्टेशन से 8:30 बजे प्रस्थान कर रात 11:10 बजे भोपाल और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए शाम 7:15 बजे महबूबनगर स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन 05304 महबूबनगर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 8 सितंबर से एक दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को महबूबनगर स्टेशन से रात 10:10 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन दोपहर 1:15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
19 सितंबर को निरस्त रहेगी पटना स्पेशल ट्रेन
पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के सतना स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग और जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म-दो पर सीसी एप्रन कार्य के चलते प्रस्तावित ब्लाक लिया गया है। इसके चलते 19 सितंबर को महू से पटना के बीच चलने वाली महू-पटना स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी।