मोहन सरकार ने 70 हजार पदों पर निकाली भर्ती, आदेश भी हुआ जारी

भोपाल मध्य प्रदेश की स्कूल शिक्षा के लिहाज से बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि अगस्त 2024 तक मध्य प्रदेश सरकार करीब 70000 अतिथि शिक्षकों की भर्ती करने वाली है. यह आदेश जो है वह भी लोक शिक्षण संचा संचालनालय की तरफ से जारी कर दिया गया है. इसमें यह […]

मोहन सरकार ने 70 हजार पदों पर निकाली भर्ती, आदेश भी हुआ जारी

भोपाल
मध्य प्रदेश की स्कूल शिक्षा के लिहाज से बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि अगस्त 2024 तक मध्य प्रदेश सरकार करीब 70000 अतिथि शिक्षकों की भर्ती करने वाली है. यह आदेश जो है वह भी लोक शिक्षण संचा संचालनालय की तरफ से जारी कर दिया गया है. इसमें यह बताया गया है कि ये अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति मध्य प्रदेश के स्कूलों में रिक्त पड़े पदों की जाए.

दरअसल बड़ी संख्या में शिक्षकों के जो रिक्त पद सरकारी स्कूलों में हैं. उन पदों को भरने में किया जाएगा. अतिथि शिक्षकों का मानदेय वैसे भी जो स्थाई शिक्षक होते हैं, उसके मुकाबले काफी कम होता है. और, ऐसे में सरकार का मानना है कि इससे उसके खजाने पे अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा. इसलिए अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति इस बड़े पैमाने पर की जा रही है.

अतिथि शिक्षकों को स्थाई करने के कई बार हुए वादे

हालांकि अतिथि शिक्षकों को लेकर के पहले भी कई तरीके के आदेश आ चुके हैं. जिसमें यह भी बताया गया था कि अतिथि शिक्षकों को जो है जल्दी स्थाई किया जाएगा.  तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हो या फिर उससे पहली की सरकारें हो उन्होंने बार-बार यह वादा तो किया लेकिन ऐसा कभी हो नहीं पाया.

70 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में करीब शिक्षकों के 70000 के लगभग पद खाली हैं. इसमें अगर देखा जाए तो जो तीनों वर्ग होते हैं. शिक्षकों के जिसमें प्राथमिक शिक्षा भी शामिल है. उसके बाद अगर हम देखें पांचवीं से लेकर 12वीं तक की जो कक्षाएं हैं उसके शिक्षक भी शामिल हैं. क्योंकि बड़ी संख्या में सरकारी स्कूल इस बार जीरो ईयर भी घोषित हुए हैं. जिन्हें बंद करके वहां के जो शिक्षक हैं उन्हें दूसरे स्कूलों में स्थानांतरित किया जा रहा है. ऐसे में अब यह एक खबर भी निकल के सामने आई है. जहां पे बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जाएगी.

कैसे पता चलेगा किस स्कूल में हुआ आपका सिलेक्शन?

आपको बता दें कि इन सभी रिक्त पदों को जीएफएमएस पोर्टल पर जो है वह डाला जाएगा. जहां से जो शिक्षक है वह बकायदा अपनी मेरिट के आधार से किस स्कूल में उसका सिलेक्शन हो रहा है उसे वह चुन सकते हैं. और हर महीने की 7 तारीख को इन अतिथि शिक्षकों का मानदेय जो है. वह उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.