ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट में दमदार कमबैक किया, ठोका दमदार शतक, प्लेइंग 11 में अचानक मिली थी जगह
नई दिल्ली विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट में दमदार कमबैक किया है। सबसे बड़ी बात ये है कि उनका नाम स्क्वॉड में नहीं था, लेकिन फिर भी वे प्लेइंग इलेवन में आ गए। दलीप ट्रॉफी 2024 में ऐसा देखने को मिला। पहला मैच वे चोट के कारण नहीं खेल पाए थे, लेकिन दूसरे […]
नई दिल्ली
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट में दमदार कमबैक किया है। सबसे बड़ी बात ये है कि उनका नाम स्क्वॉड में नहीं था, लेकिन फिर भी वे प्लेइंग इलेवन में आ गए। दलीप ट्रॉफी 2024 में ऐसा देखने को मिला। पहला मैच वे चोट के कारण नहीं खेल पाए थे, लेकिन दूसरे मैच में वे एकाएक टीम में आए और उन्होंने दमदार शतक जड़ दिया। हालांकि, वे इस मैच में एक बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे, क्योंकि विकेटकीपर के तौर पर उनकी टीम में अभिषेक पोरेल खेल रहे हैं। ईशान किशन ने नंबर 4 पर खेलकर ये शतक जड़ा है।
120 गेंदों में 14 चौके और 2 छक्कों की मदद से ईशान किशन ने अपने फर्स्ट क्लास करियर का सातवां शतक पूरा किया। वे उस समय बल्लेबाजी करने आए थे, जब उनकी टीम के कप्तान रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट चुके थे और फिर छोटी सी साझेदारी के बाद दो विकेट गिर चुके थे। इसके बाद उन्होंने बाबा इंद्रजीत के साथ पारी को आगे बढ़ाया और टीम के लिए अहम मौके पर शतक जड़ा। इससे पहले वे बूची बाबू टूर्नामेंट में भी शतक जड़ने में सफल हुए थे। ईशान किशन पहले मैच में चोट की वजह से नहीं खेले थे और दूसरे मैच के लिए भी फिट नहीं बताए गए थे, लेकिन मैच से ठीक पहले उनको प्लेइंग इलेवन में जगह मिली।
ईशान किशन भारत के लिए 2 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इसके अलावा 27 वनडे इंटरनेशनल और 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भी वे देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने एक शतक जड़ा है, जो कि दोहरा शतक था। हालांकि, टेस्ट में एक, वनडे में 7 और टी20 क्रिकेट में 6 अर्धशतक वे जड़ चुके हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वे 50 मैचों में इससे पहले 6 शतक जड़ चुके थे। कुलमिलाकर उनका करियर अभी औसत रहा है, लेकिन वे यहां से अपनी किस्मत एक नई कलम से लिख सकते हैं, क्योंकि वे टीम से बाहर हैं और टीम में वापस आने के लिए उनको कई अच्छी पारियां खेलनी होंगी।