ग्रेपलिंग रेसलिंग : तात्या टोपे स्टेडियम में राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता का समापन हुआ
भोपाल ग्रेपलिंग रेसलिंग कमेटी ऑफ मध्य प्रदेश द्वारा दिनांक 12 सितंबर 2024 को रेसलिंग हाल, तात्या टोपे स्टेडियम भोपाल में राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस आयोजन मे प्रदेश के लगभग 15 जिलों के 150 खिलाड़ीयो और 20 कोच भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में श्री विश्वास कैलाश सारंग "खेल मानती" कार्यक्रम […]
भोपाल
ग्रेपलिंग रेसलिंग कमेटी ऑफ मध्य प्रदेश द्वारा दिनांक 12 सितंबर 2024 को रेसलिंग हाल, तात्या टोपे स्टेडियम भोपाल में राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस आयोजन मे प्रदेश के लगभग 15 जिलों के 150 खिलाड़ीयो और 20 कोच भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में श्री विश्वास कैलाश सारंग "खेल मानती" कार्यक्रम के मुख्य अतिथ्य और श्री हिमांशु अत्रवाल अध्यक्ष, श्री एहिशम उद्दीन सचिव ग्रेपलिंग् रेसलिंग कमेटी ऑफ मध्य प्रदेश के विशेष अतिथ्य मे संपन्न हुआ प्रतियोगिता मे जिले की समितियों के पदाधिकारीगण, कार्यकारिणी सदस्यगण तथा श्री आकाश दंडोतिया और कु.इशिका दीक्षित ज्योति नरवरिया राष्ट्रीय कोच एवम रेफरी द्वारा अंडर 11,13 ,15 केडेट जूनियर एवम सीनियर वर्ग मे एवम वेटरनर वर्ग मे ग्रेपलिंग रेसलिंग की खेल प्रतियोगिता का समापन समारोह मुख्य अतिथि श्री विश्वास कैलाश सारंग "खेल मंत्री ने अपने उधवोधन मे सभी खिलाडियों से आव्हान किया की आप दिल लगा कर मेहनत करे आपको राष्ट्रीय स्तर और उससे आगे पहुँचने का काम हम करेंगे स्वागत भाषण एहति शाम उद्दीन "ज़ुबेद" ने दिया हिमांशु अत्रियाल अध्यक्ष म. प्रा. ग्रेपलिंग कमेटी ने सभी जिला कमेटी के पदाधिकारियों एवम खिलाडियों से कहा अब आप मध्यप्रदेश का नाम रोशन करने की तैयारी करे हमारी कमेटी आपके लिए संभव मदद के लिये सदेव तत्पर रहेगी तथा धन्यवाद प्रवीण पाटिल उपाध्यक्ष म. प्रा. ग्रेपलिंग कमेटी ने किया डॉ मानवेंद्र सिंह, दुर्गेश सक्सेना, विकास शर्मा सह सचिव, भूपेंद्र भट्ट कोषाध्यक्ष, साजिद मसूद, प्रियंका ज़ोनवाल, राजेंद्र बरस्कर, शैलेंद्र यादव, छत्रसाल, ज्योति