कोरिया : संभागीय संयुक्त संचालक डॉ शुक्ला ने ली जिला स्तरीय समीक्षा बैठक
कोरिया संभागीय संयुक्त संचालक डॉ0 अनिल कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में जिला चिकित्सालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजित कर विभाग के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। संयुक्त संचालक डॉ0 शुक्ला ने खराब परफॉर्मेंस वाले कार्यक्रमों में नाराजगी व्यक्त करते हुए सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में […]
कोरिया
संभागीय संयुक्त संचालक डॉ0 अनिल कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में जिला चिकित्सालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजित कर विभाग के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। संयुक्त संचालक डॉ0 शुक्ला ने खराब परफॉर्मेंस वाले कार्यक्रमों में नाराजगी व्यक्त करते हुए सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक तथा जिला अस्पताल के सिविल सर्जन एवं समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
संभागीय संयुक्त संचालक डॉ0 अनिल कुमार शुक्ला द्वारा मुख्य रूप से क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की सराहना की गई एवं कुष्ठ कार्यक्रम के प्रति नाराजगी जाहिर की गई, अंधत्व निवारण कार्यक्रम, मुख्य स्वास्थ्य कार्यक्रम में सुधार लाने हेतु निर्देशित किया गया। नर्सिंग होम एक्ट में पंजीकृत सभी संस्थाओं में लगातार निरीक्षण तथा छुटे हुए आयुष्मान हितग्राहियों का शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। डॉ. शुक्ला ने कोरिया जिले को सरगुजा संभाग के अंतर्गत सभी जिलों की अपेक्षा बेहतर कार्य के लिए सराहना की।
इस दौरान उन्होंने नवीन निर्माणाधीन जिला चिकित्सालय एवं एम.सी.एच भवन का निरीक्षण किया तथा जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर में भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला चिकित्सालय में पोषण अभियान अंतर्गत आयोजित राष्ट्रीय पोषण माह 2024 कार्यक्रम में शामिल होकर संतुलित आहार के बारे में जानकारी दी साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगो को जागरूक करने का आहृान किया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनहत एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोड़ार का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा पाये गये कमियों को तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए।