त्रिपुरा के पूर्व उप मुख्यमंत्री कोराज्यपाल बनने की नहीं थी जानकारी, पीएम मोदी के फोन कॉल पर मिली नियुक्ति

अगरतला. त्रिपुरा के पूर्व उप मुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा ने बताया कि उन्हें तेलंगाना का नया राज्यपाल नियुक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस घोषणा से पहले उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का बार-बार कॉल आ रहा था। बता दें कि देव वर्मा पिछले साल सिपाहीजला जिले के चारिलम से […]

त्रिपुरा के पूर्व उप मुख्यमंत्री कोराज्यपाल बनने की नहीं थी जानकारी, पीएम मोदी के फोन कॉल पर मिली नियुक्ति

अगरतला.

त्रिपुरा के पूर्व उप मुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा ने बताया कि उन्हें तेलंगाना का नया राज्यपाल नियुक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस घोषणा से पहले उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का बार-बार कॉल आ रहा था। बता दें कि देव वर्मा पिछले साल सिपाहीजला जिले के चारिलम से विधानसभा चुनाव हार गए थे। वह त्रिपुरा के पहले व्यक्ति हैं, जिन्हें एक राज्य का राज्यपाल बनाया गया है।

भाजपा नेता जिष्णु देव वर्मा ने पत्रकारों से कहा, "पीएम मोदी ने मुझे शनिवार को फोन किया, उससे पहले तक मुझे बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि मुझे तेलंगाना का राज्यपाल नियुक्त किया जाएगा। उन्होंने (पीएम मोदी) मुझसे कहा कि मुझे त्रिपुरा के बाहर काम करना होगा। मैंने कहा कि जो भी जिम्मेदारी मुझे दी जाएगी, मैं उसपर काम करने के लिए तैयार हूं।" देव वर्मा ने आगे कहा, "इसके कुछ ही घंटों बाद मुझे तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का फोन आया। उन्होंने मुझे कहा तेलंगाना में आपका स्वागत है। उस समय मुझे मालूम चला कि मैं तेलंगाना का नया राज्यपाल बनकर जा रहा हूं।" उन्होंने बताया कि वह 31 जुलाई को तेलंगाना पहुंचेंगे और राज्यपाल पद की शपथ लेंगे।