कोतवाली पुलिस अनूपपुर द्वारा सूदखोरी के विरूद्ध बड़ी कार्यवाहीः सूदखोर मनीष मालू और कर्जदार से उगाही करने वाला आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर कर्ज और सूदखोरी के जाल से त्रस्त होकर चैन सिहं परस्ते पिता धनीराम परस्ते उम्र 61 वर्ष निवासी ग्राम पसला, अनूपपुर (सहायक ग्रेड – 3 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बम्हनी अनूपपुर) ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर श्री मोती उर रहमान से मिलकर शिकायत प्रस्तुत किया कि दो साल पूर्व पूर्व आर्थिक तंगी […]
अनूपपुर
कर्ज और सूदखोरी के जाल से त्रस्त होकर चैन सिहं परस्ते पिता धनीराम परस्ते उम्र 61 वर्ष निवासी ग्राम पसला, अनूपपुर (सहायक ग्रेड – 3 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बम्हनी अनूपपुर) ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर श्री मोती उर रहमान से मिलकर शिकायत प्रस्तुत किया कि दो साल पूर्व पूर्व आर्थिक तंगी के चलते मनीष मालू निवासी अनूपपुर से 90,000 रूपये कर्ज लिया था, जो मनीष मालू द्वारा ब्याज जोड़ा जाकर अब तक 3,00,000 रूपये नगद वसूला जा चुका है एवं एवं कर्ज की राशि न पटने का कहकर आवास फायनेंस बैंक शहडोल से 6,58,145 रुपए का लोन दिलाया जाकर वह धनराशि भी हड़प लिया है। पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर मोती उर रहमान जी द्वारा टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में टीम का गठन किया जाकर शिकायत की जांच कराई गई। जो कोतवाली पुलिस द्वारा गत दिवस दिनांक 14.09.24 को फरियादी चैन सिहं परस्ते की शिकायत पर आरोपी मनीष मालू पिता प्रदीप मालू उम्र 33 साल निवासी वार्ड न. 14 चेतना नगर, अनूपपुर के विरूद्ध अपराध क्रमांक 416/24 धारा 3 एवं 4 म.प्र. ऋणियो का संरक्षण अधिनियम पंजीबद्ध किया जाकर तत्काल आरोपी मनीष मालू को गिरफ्तार किया गया एवं कर्जदार के घर जाकर ब्याज की रकम वसूलने का काम करने वाले सहआरोपी राकेश विश्वकर्मा पिता गोविंद प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 25 साल निवासी ग्राम कोंडा जिला अनूपपुर को भी गिरफ्तार किया गया है ।
सूदखोरी के प्रकरण में आरोपी मनीष मालू के द्वारा मुनीराम पाठक पिता बेनीराम पाठक उम्र 63 साल निवासी संजय नगर, थाना चचाई को 20,00,000 रूपये लोन दिलाया जाकर 5,25,000 रूपये हड़पने , बैजलाल रजक पिता बाबूलाल रजक उम्र 21 साल निवासी अमरकंटक तिराहा अनूपपुर को 300000 रूपये लोन दिलाया जाकर 180000 रूपये हड़पने एवं सुरेश कहार पिता गणेश प्रसाद कहार उम्र 29 साल निवासी वार्ड न. 12 अनूपपुर को 4,00,000 रूपये लोन दिलाया जाकर 150,000 रूपये धोखाधड़ी कर गबन कर लेने के मामले में थाना कोतवाली अनूपपुर में दर्ज अपराध क्रमांक 442/23 धारा 420,406 भा.द.वि. में भी गिरफ्तार किया जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड लिया गया है।
टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अजय तेकाम, उपनिरीक्षक प्रवीण साहू, सहायक उपनिरीक्षक सुखीनंद यादव, प्रधान आरक्षक संदीप साहू, आरक्षक कपिल सोलंकी, आरक्षक अमित यादव, महिला आरक्षक ज्योति धार्वे के द्वारा सूदखोर मनीष मालू के तीन मंजिला घर में रेड कार्यवाही की जाकर महत्वपूर्ण दस्तावेज जप्त किये गये है। साथ ही आरोपी सूदखोर मनीष मालू के आई.डी.बी.आई. बैंक, एक्सिस बैंक एवं इण्डियन बैंक शाखा अनूपपुर के खातों में जमा लाखों रुपए की राशि पर पुलिस द्वारा तत्काल प्रभाव से होल्ड लगवा दिया गया है एवं सूदखोर आरोपी मनीष मालू की अनूपपुर तहसील में स्थित 0.024 हेक्टयर जमीन की खरीद बिक्री पर पंजीयक कार्यालय अनूपपुर से रोक लगा दी गई है। पुलिस द्वारा मनीष मालू के विरूद्ध सूदखोरी एवं धोखाधड़ी के अन्य शिकायतों पर जांच की जाकर कार्यवाही जारी है।