नगरीय निकाय कर्मचारी के हड़ताल से सफाई व्यवस्था जल प्रदाय व्यबस्था चरमराई, जनता के सामने जल्द ही पानी के लिये होगी हाहाकार

मनेन्द्रगढ़/एमसीबी जिले में नगरीय निकाय कर्मचारी अपनी छः सूत्रीय मांगों को लेकर 18 सितम्बर से हड़ताल में चले गये है हड़ताल के आज दूसरे दिन कर्मचारियों ने नगर पालिका कार्यालय में बड़ी संख्या में प्लेसमेंट व रेगुलर कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे व नारे लगा रहे । नगरीय निकाय में प्रदेश भर […]

नगरीय निकाय कर्मचारी के हड़ताल से सफाई व्यवस्था जल प्रदाय व्यबस्था चरमराई, जनता के सामने जल्द ही पानी के लिये होगी हाहाकार

मनेन्द्रगढ़/एमसीबी
जिले में नगरीय निकाय कर्मचारी अपनी छः सूत्रीय मांगों को लेकर 18 सितम्बर से हड़ताल में चले गये है हड़ताल के आज दूसरे दिन कर्मचारियों ने नगर पालिका कार्यालय में बड़ी संख्या में प्लेसमेंट व रेगुलर कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे व नारे लगा रहे । नगरीय निकाय में प्रदेश भर में लगभग 30 हजार से ज्यादा कर्मचारी हड़ताल पर है जिससे सफाई व्यवस्था ठप्प हो रही है वही अब कर्मचारियों के द्वारा जल प्रदाय भी बंद कर देने से नगरीय निकाय क्षेत्रो में एक बड़ी समस्या होने वाली है कर्मचारियों ने कहा है कि हमे समय पर न ही वेतन का भुगतान होता है और न ही वेतन मिलता है जिससे हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । नगरीय निकाय में कर्मचारी के मृत्यु के पश्चात उसके परिवार को रिक्त पद पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की जाए जिससे कर्मचारी के परिवार को आर्थिक दिक्कतों का सामना न करना पड़े । 6 वे व 7 वे वेतन मान की एरियर्स की राशि का भुगतान आदेश जल्द दिया जाये जिसको लेकर नगरीय निकाय के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे है व आक्रोशित है

इनके द्वारा कहा गया कि विगत डेढ़ माह से चरणबद्ध हड़ताल हमारी जारी है पहले काली पट्टी लगाकर फिर एक दिवशीय जिला स्तर पर व अब प्रदेश स्तर पर धरना दिया जा रहा है तीन दिवशीय 18,19,20 तारीख तक जिसमे 6 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर है जिसमे पहला है एक तारीख को हर माह ट्रेजरी के माध्यम से नियमित भुगतान हो दूसरा है पुरानी पेंशन योजना लागू हो जो हर विभागों में लागू है अपने यह लागू नही है प्लेसमेंट कर्मचारी ठेका प्रथा बंद करते हुए नियमित किया जाये अनुकम्पा नियुक्ति जिसमे सम्भाग में जहाँ नगरीय निकाय वहा रिक्त पद है वहा नियुक्ति दी जाए ऐसे 6 सूत्रीय मांगे है प्रदेश भर में लगभग 30 हजार कर्मचारी हड़ताल पर है प्रदेश संगठन के द्वारा जो निर्णय लिया गया है उसके कारण सफाई व्यवस्था ,जल प्रदाय व बिजली व्यबस्था चरमराई हुई है।

प्लेसमेंट कर्मचारी संघ के सम्भागीय महामंत्री  पवन साहू ने कहा कि प्रदेशस्तरीय आह्वान पर तीन दिवशीय हड़ताल पर है 18 से 20 तक हड़ताल चलेगी । तीन दिन बाद हड़ताल समाप्त होती है उसके बाद जो भी प्रदेश संगठन का आह्वान होगा उसके लिए भी हम अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने के लिये बाध्य है । वही अगर नियमित कर्मचारियों की बात करू तो 10 हजार है व प्लेसमेंट की बात करू तो 20 हजार कर्मचारी है । हमारा मकसद कार्य प्रभावित करना नही है हमारा मकसद जो हमारी मांगे है वह आज की नही है

पूर्व सरकार के समय की है वो मांगे हमारी वर्तमान सरकार से है कि हमारी मांगे पूरी की जाएशौरभ यादव (अध्यक्ष ) प्लेसमेंट कर्मचारी के अध्यक्ष शौरभ यादव ने कहा कि नगरीय निकाय कर्मचारी के द्वारा कहा गया कि 18 से 20 तारीख तक ये प्रदेश स्तरीय हड़ताल हमारी चल रही है हमें मांगे है की वेतन का भुगतान समय पर हो चाहे वह रेगुलर हो या प्लेसमेंट कर्मचारी हर तरह की परेशानी होती है इस लिए हम चाहते है कि हमारा वेतन भुगतान समय पर हो वही दूसरा है ओल्ड पेंशन लागू किया जाए सारे विभाग में है उसका लाभ उठा रहे है हम भी चाहते है कि हमे भी लाभ मिले । हमारी मांगे पूरी निहि होंगी तब हम अपनी हड़ताल आगे जारी रखेंगे।नगरीय निकाय कर्मचारी के हड़ताल से, सफाई व्यवस्था ,जल प्रदाय व्यबस्था चरमराई, जनता के सामने जल्द ही पानी के लिये होगी हाहाकार।