सोने की चेन खुलकर गिरने का रहता है डर तो ऐसे करें लॉक
ज्वैलरी पहनना हर महिला को पसंद होता है. लेकिन अक्सर सोने की चेन खुलकर गिरने का डर रहता है. तो आप यहां बताई ट्रिक को फॉलो करके अपनी चेन को ऐसे लॉक कर सकते हैं. सोने की चेन, मंगलसूत्र, पायल या कोई भी ज्वैलरी जो हुक की मदद से बंद किए जाते हैं, उनके खुलने […]
ज्वैलरी पहनना हर महिला को पसंद होता है. लेकिन अक्सर सोने की चेन खुलकर गिरने का डर रहता है. तो आप यहां बताई ट्रिक को फॉलो करके अपनी चेन को ऐसे लॉक कर सकते हैं. सोने की चेन, मंगलसूत्र, पायल या कोई भी ज्वैलरी जो हुक की मदद से बंद किए जाते हैं, उनके खुलने का डर रहता है. खुलने के बाद चेन या नेकपीस वगैरह गिर जाते हैं और पता भी नहीं चलता. हर लड़की को कीमती ज्वैलरी सोने. चांदी, डायमंड या पर्ल नेकलेस या चेन तो पसंद आते हैं. अगर आपको भी इस तरह का डर सताता रहता है तो ये कमाल का हैक्स आपके काम आ सकता है.
ये ज्वैलरी हैक है बड़े काम का
अगर आपको भी लगता है कि गले में पड़ी सोने की चेन कहीं खुलकर गिर ना जाए तो बस इस खास चीज की जरूरत पड़ेगी. आर्टीफिशियल ईयररिंग्स में अक्सर प्लास्टिक के लॉक लगे होते हैं. इन लॉक की मदद से आप ईयररिंग्स को कानों में रोककर रखती हैं. बस इन्हीं प्लास्टिक के लॉक को सोने की चेन का हुक बंद करने के बाद फंसा दें. ये आसानी से नहीं निकलते हैं और आपकी सोने की चेन या मंगलसूत्र बिल्कुल सुरक्षित रहेगी.
सेफ्टीपिन से कर लें लॉक
अगर प्लास्टिक के ईयररिंग्स लॉक नही है तो चेन या नेकलेस को लॉक करने के लिए सेफ्टीपिन का भी सहारा लिया जा सकता है. छोटे साइज की सेफ्टीपिन को हुक में फंसा दें. इससे भी आपकी चेन या नेकपीस नहीं गिरेंगे.