अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर स्टारर ‘द नाइट मैनेजर’ को 52वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में मिला नॉमिनेशन
कुछ दिन पहले ही 76वें एमी अवॉर्ड्स का ऐलान किया गया था, और अब 52वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स का ऐलान किया गया है। इसमें अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर स्टारर 'द नाइट मैनेजर' को नॉमिनेशन मिला है, जिससे पूरी टीम की खुशी का ठिकाना नहीं है। इसे बेस्ट ड्रामा सीरीज की कैटिगरी में नॉमिनेशन […]
कुछ दिन पहले ही 76वें एमी अवॉर्ड्स का ऐलान किया गया था, और अब 52वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स का ऐलान किया गया है। इसमें अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर स्टारर 'द नाइट मैनेजर' को नॉमिनेशन मिला है, जिससे पूरी टीम की खुशी का ठिकाना नहीं है। इसे बेस्ट ड्रामा सीरीज की कैटिगरी में नॉमिनेशन मिला है। इसी के साथ यह अब ग्लोबल लेवल पर चर्चा में आ गई है।
हालांकि, The Night Manager को काफी तगड़ी टक्कर मिलने वाली है क्योंकि बेस्ट ड्रामा सीरीज में इसकी टक्कर 'ड्रॉप्स ऑफ गॉड' और 'द न्यूजरीडर सीजन 2' जैसी सीरीज से होगा। 52nd International Emmy Awards 25 नवंबर को न्यूयॉर्क में आयोजित किए जाएंगे।
गुरुवार, 19 सितंबर को इंटरनेशनल अकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज ने 2024 के नॉमिनेशन की लिस्ट जारी की थी। इसमें 'द नाइट मैनेजर' एकमात्र भारतीय वेब सीरीज है, जिसे नॉमिनेशन मिला है। यह सीरीज साल 2023 में रिलीज हुई थी, और यह जॉन ले कैरे के नॉवल और इसी नाम के ब्रिटिश शो का हिंदी अडेप्टेशन है।
'द नाइट मैनेजर' की कहानी और कास्ट
'द नाइट मैनेजर' की कहानी आदित्य रॉय कपूर के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक होटल में नौकरी करता है। पर उसका एक अतीत है, जिसके कारण उसकी पूरी जिंदगी बदल जाती है। फिर सीक्रेट एजेंट के रोल में तिलोत्तमा शोम की एंट्री होती है, जो अनिल कपूर को पकड़ने के लिए नाइट मैनेजर यानी आदित्य रॉय कपूर की मदद लेती है। 'द नाइट मैनेजर' को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर की एक्टिंग की भी खूब तारीफ हुई थी। इसमें शोभिता धुलिपाला, तिलोत्तमा शोम और शाश्वत चटर्जी जैसे कलाकार भी थे।
'द नाइट मैनेजर' के नॉमिनेशन पर यह बोले अनिल कपूर
अनिल कपूर नॉमिनेशन की खबर पर खुशी से उछल पड़े और कहा कि वह अपने आंसू नहीं रोक पा रहे हैं। 'पिंकविला' से उन्होंने कहा, ''द नाइट मैनेजर' को मान्यता देने के लिए इंटरनेशनल एमीज़ को धन्यवाद। मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने एक शानदार टीम के साथ काम किया। हमने 'द नाइट मैनेजर' बनाते वक्त नई आवाज के साथ इसकी बनी-बनाई दुनिया के साथ न्याय करने की कोशिश की। एक एक्टर के रूप में मेरे 45 वर्षों में शैली मेरा 140वां किरदार है और इस तरह का प्यार और प्रोत्साहन मुझे और 150 ऐसे किरदार निभाने के लिए मोटिवेट करता है।'