भोपाल रेल मंडल के स्टेशनों पर हुई सघन टिकट चेकिंग, 38,000 से अधिक आए थे मामले, 1.89 करोड़ रुपए की वसूली

भोपाल पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल ने बेटिकट यात्रियों से खूब कमाई है। रेलवे के खजाने में बिना टिकट सफर कर रहे लोगों से खटाखट रुपए आए हैं। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया के निर्देशन में भोपाल रेल मंडल के स्टेशनों पर नियमित चेकिंग की गई है। इसका नजीजा यह हुआ कि रेल मंडल […]

भोपाल रेल मंडल के स्टेशनों पर हुई सघन टिकट चेकिंग, 38,000 से अधिक आए थे मामले, 1.89 करोड़ रुपए की वसूली

भोपाल
पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल ने बेटिकट यात्रियों से खूब कमाई है। रेलवे के खजाने में बिना टिकट सफर कर रहे लोगों से खटाखट रुपए आए हैं। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया के निर्देशन में भोपाल रेल मंडल के स्टेशनों पर नियमित चेकिंग की गई है। इसका नजीजा यह हुआ कि रेल मंडल की कमाई बढ़ गई है। अगस्त 2024 में सिर्फ भोपाल रेल मंडल ने 1.89 करोड़ रुपए की कमाई की है।

38,000 से अधिक मामले सामने आए

अगस्त 2024 में की गई टिकट जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के 18,373 मामले पकड़े गए, जिनसे किराया और बतौर जुर्माना सहित रुपए 1,06,28,115 वसूल किया गया। अनियमित टिकट यात्रियों के 19,646 मामले पकड़े गए, जिनसे किराया और बतौर जुर्माना सहित रुपए 82,57,130 वसूल किया गया। इसी प्रकार बिना बुक कराए सामान के साथ यात्रा करने के 198 मामले पकड़े गए, जिनसे रुपए 38,385 वसूला गया।

1.89 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई

वहीं, 01 अगस्त से 31 अगस्त 2024 तक की गई टिकट जांच के दौरान बिना टिकट/अनियमित टिकट और बिना बुक कराए समान लेकर यात्रा करने के पकड़े गए कुल 38,217 मामले से रेलवे को रुपए 1,89,23,630 राजस्व की प्राप्ति हुई।

रेलवे ने की अपील

इसके साथ ही रेलवे ने यात्रियों से उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने की अपील की है। साथ ही कहा है कि ऑनलाइन वेटिंग टिकट पर यात्रा करने की अनुमति नहीं है। इसी प्रकार प्लेटफॉर्म टिकट पर भी यात्रा के लिए अनुमति नहीं है। स्टेशन प्लेटफॉर्म पर प्रवेश के लिए यात्रा टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट होना आवश्यक है। यात्रा से पूर्व अपने सामान को बुक कराएं, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।