पलवल में चुनावी रंजिश में बाइक सवारों ने युवक को मारी गोली, निजी अस्पताल में करवाया भर्ती
पलवल पलवल में चुनावी रंजिश को लेकर एक युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है। घटना पलवल विधानसभा…
पलवल
पलवल में चुनावी रंजिश को लेकर एक युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है। घटना पलवल विधानसभा क्षेत्र के गांव किठवारी की है। जहां दिनेश नाम के युवक को अज्ञात बाइक सवार युवकों द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया गया।
बता दें कि दिनेश दलाल भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गौरव गौतम का समर्थक है, जिसे पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी करण सिंह दलाल के समर्थकों के द्वारा लगातार धमकियां दी जा रही थी। घटना के बाद घायल दिनेश दलाल को उपचार के लिए फरीदाबाद के निजी अस्पताल में ले जाया गया। अपने समर्थक को लगी गोली की सूचना के बाद भाजपा प्रत्याशी गौरव गौतम मौके पर पहुंचे और घायल का हाल-चाल जाना।