बड़वानी 23 जनवरी 2023/शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी में प्राचार्य डॉ. एन. एल. गुप्ता, एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ. आर. एस. मुजाल्दा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्म दिवस को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। उक्त आयोजन में नेहरू युवा केंद्र के संयोजक नितेश कु
मार के द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला गया। नेताजी ने स्वतंत्रता आंदोलन में अमूल्य योगदान देकर हमें स्वतंत्र करवाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रणजीत सिंह मेवाडे ने कहा नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक अमर स्वतंत्रता सेनानी थे उन्होंने आजाद हिंद फौज की स्थापना की । साथ ही भारत को सशक्त एवं शक्तिशाली बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर ,भारत को स्वतंत्र करवाया, आज यदि हम स्वतंत्रता के वातावरण में खड़े हैं तो उसमें नेताजी का अमूल्य योगदान है। आज नेताजी का जन्मदिवस है इसीलिए हम सभी भारतीयों का दायित्व बनता है कि उनके जन्मदिवस को पराक्रम दिवस के रुप में मनाया जाए। ताकि उनके पराक्रम को हम हमारी नई पीढ़ियों को बता सकें, जिससे हमारे युवाओं में पराक्रम की भावना जागृत हो एवं राष्ट्र के प्रति उनका जुड़ाव बना रहे । उक्त डॉ. श्वेता कटियार कार्यक्रम अधिकारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सभी स्वयंसेवक उपस्थित थे।