बड़वानी 25 जनवरी 2023/
13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी के स्वामी विवेकानन्द करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं द्वारा ‘‘ मांग्यो सुधरी गयो ‘‘ नाटक की प्रस्तुति दी गई। इस नाटक ने जहाँ अतिथियों और दर्शकों को गुदगुदाया भी वहीं निष्पक्ष, निर्भीक एवं प्रलोभन में आये बिना अपने मताधिकार का विवेकपूर्वक उपयोग करने का सन्देश भी दिया।
इन्होने की भूमिका
इस नाटक में विप्लव शर्मा, सावन शर्मा, प्रीति गुलवानिया, आवेश खान, वर्षा मुजाल्दे, नमन मालवीया, सुनील मेहरा, सुरेश कनेश, दिलीप रावत, स्वाति यादव, कन्हैयालाल फूलमाली, पूनम कुशवाहा, राहुल भंडोले, हिमांशी वर्मा, सतीश अवास्या, सुभाष चौहान, उमेश राठोड, तुषार गोले, योगिता राठोड़, अजय पाटीदार, शैली सोनी, श्रीकांता, प्रदीप ओहरिया, दिव्या पाटिल, डॉ. मधुसूदन चौबे आदि ने भूमिकाओं का निर्वाह किया. मांग्या की भूमिका में विप्लव शर्मा ने अपने अभिनय से सभी दर्शकों को बहुत प्रभावित किया।