बड़वानी 25 जनवरी 2023/
- दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण उपलब्ध कराये जाने हेतु परीक्षण एवं चिन्हांकन शिविरों का आयोजन 27 से 29 जनवरी तक किया जायेगा।
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने उक्त शिविरों के आयोजन हेतु जिला मेडिकल बोर्ड एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र को निर्देशित किया है।
उप संचालक सामाजिक न्याय श्री आरएस गुण्डिया से प्राप्त जानकारी अनुसार 27 जनवरी को जनपद पंचायत निवाली, नगर परिषद निवाली, नगर परिषद खेतिया, जनपद पंचायत पानसेमल एवं नगर परिषद पानसेमल के दिव्यांगजनों के लिए जनपद पंचायत निवाली के परिसर में शिविर आयोजित किया जायेगा।
इसी प्रकार 28 जनवरी को जनपद पंचायत राजपुर, नगर परिषद राजपुर, नगर परिषद पलसूद, जनपद पंचायत ठीकरी एवं नगर परिषद ठीकरी के दिव्यांगजनों के लिए जनपद पंचायत राजपुर के परिसर में शिविर आयोजित किया जायेगा।
इसी प्रकार 29 जनवरी को जनपद पंचायत बड़वानी, नगर पालिका बड़वानी एवं नगर परिषद अंजड़ के दिव्यांगजनों के लिए नगर पालिका परिसर बड़वानी में शिविर आयोजित किया जायेगा।