बड़वानी 10 फरवरी 2023/
शुक्रवार को आपदा मित्र योजना प्रशिक्षण के पांचवे दिन प्रशिक्षुओं को प्रातः 07 बजे कार्यालय परिसर ग्राउण्ड में पीटी, योगा एवं रनिंग करवाई गई एवं अपने शरीर को स्वस्थ कैसे रखे इस बारे में बताया गया। जिला सेनानी श्री शरदचन्द्र राय के द्वारा फायर की जानकारी एवं बचाव हेतु उपाय बताए गए एवं फायर एस्टिंगुशर से सभी प्रशिक्षुओं को आग को केसे काबु में किया जाता है एवं आग की चपेट में आने पर बचाव के उपाय बताए गए एवं प्रशिक्षुओं ने स्वंय अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करके आग को बुझाना सीखा। श्री मुकेश मीणा प्लाटून कमाण्डर के द्वारा संापों की विभिन्न प्रजातियों एवं सर्पदंश के खतरे की जानकारी दी गई साथ ही सर्पदंश के उपचार के बार में भी विस्तार से बताया गया।