बड़वानी 10 फरवरी 2023/
कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने शुक्रवार को प्रातः 9 बजे कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में सीएम हेल्प लाईन की लंबित शिकायतों के संबंध में वीडियों कांफे्रंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने सीएम हेल्प लाईन की समीक्षा बैठक से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के विरूद्ध वेतन काटने की कार्यवाही के निर्देश दिये है। साथ ही यह भी निर्देशित किया कि कलेक्टर की अनुमति के पश्चात् ही जिले के अधिकारी अवकाश पर जायेंगे। कलेक्टर की बिना अनुमति के अवकाश पर जाने वाले अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने सीएम हेल्प लाईन की समीक्षा बैठक के दौरान बताया कि जिले में गुरूवार को कुल 1660 शिकायते लंबित थी। वही शुक्रवार को 1520 शिकायते लंबित है, जिनमें एल वन स्तर पर 565, एल-2 स्तर पर 153, एल-3 स्तर पर 398 तथा एल-4 स्तर पर 404 शिकायते लंबित है। इन शिकायतों का निराकरण संतुष्टिपूर्वक करवाया जाये।
इन अधिकारियों के वेतन काटने के दिये आदेश
वीडियों कांफे्रंसिंग के माध्यम से सीएम हेल्प लाईन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने बैठक से अनुपस्थित पाये जाने पर कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क प्रधानमंत्री योजना के महाप्रबंधक एवं जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री, सीएमओ पलसूद एवं ठीकरी का 1 दिन का वेतन काटने के आदेश दिये गये वही सीएमओ निवाली के वेतन आहरण पर रोक लगाने के भी आदेश दिये है।
साथ ही कलेक्टर ने जिन विभागों में अधिक संख्या में शिकायते लंबित है उन विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने कार्यालय में या तहसील स्तर पर शिविरों का आयोजन करके शिकायतों का निराकरण कराये।