बड़वानी 10 फरवरी 2023
जिले में 05 फरवरी से प्रारंभ होने वाली विकास यात्राओं के अंतर्गत 11 फरवरी को विकास यात्रा जिले की चारों विधानसभाओं की ग्राम पंचायतों एवं नगर निकायो के वार्डो में निकाली जायेगी।
जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार डामोर से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा बड़वानी की विकास यात्रा के दौरान यात्रा का प्रारंभ ग्राम गुड़ी से होगा। गुड़ी में सभा, गाताबारा में वृ़क्षारोपण, लाईझापी में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता, हरला में चैपाल निर्माण कार्य का लोकार्पण एवं पानी की टंकी का भूमिपूजन, रोस में छात्रावास का निरीक्षण एवं जनसमस्या निवारण शिविर, ईडरी में नशा मुक्ति शपथ, बेड़ीफरतला में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का गृह प्रवेश, सिंधवानी में हितग्राहियों को हितलाभो का वितरण, घोंघसा में भजन संध्या एवं रात्रि विश्राम करेगी।
विधानसभा राजपुर की विकास यात्रा 11 फरवरी को ग्राम दवाना, रणगांव, भटगवला, बलगांव, घट्टी, देवला, अजंदी, विश्वनाथखेड़ा, टिटगारिया, पुरा, चिचली, गवला, चेनपुरा, नावड़ाखेड़ी में निकाली जायेगी । ग्राम चिचली के पंचायत परिसर में यात्रा का रात्रि विश्राम होगा।
विधानसभा पानसेमल की विकास यात्रा 11 फरवरी को ग्राम जलगोन में सीसी रोड़ का भूमिपूजन एवं हाई स्कूल का निरीक्षण, ग्राम रामपुरा में अमृत सरोवर का लोकार्पण, सीसी रोड़ निर्माण लोकार्पण, हित लाभों का वितरण, ग्राम वासल्यापानी में होजटंकी एवं भूमिपूजन, ग्राम बंधारा बुजुर्ग में होस्टल एवं स्कूल का निरीक्षण, ग्राम अलखड़ में होजटंकी एवं घाट लोकार्पण, हितलाभों का वितरण, ग्राम रायचुल में सीसी रोड़ भूमिपूजन एवं हितलाभों का वितरण, ग्राम घट्टया में रात्रि विश्राम, ग्राम भड़भड़ा में स्टाप डेम भूमिपूजन, ग्राम उमरबेड़ा में स्कूल का निरीक्षण, मेन्द्री पेंशन स्वीकृति पत्र वितरण, केवड़ी में अमृत सरोवर का भूमि पूजन, कन्जापानी में हितलाभों का वितरण एवं ग्राम घट्टया में लौटते समय यात्रा का रात्रि विश्राम होगा।
इसी प्रकार विधानसभा सेंधवा की विकास यात्रा के दौरान 11 फरवरी को ग्राम हिंदली में सीसी रोड़ा लोकार्पण, होज टंकी का शिलान्यास, नशा मुक्ति शपथ, ग्राम मुहाला में व्यसन एवं नशा मुक्ति शपथ, ग्राम वाक्या में व्यसन एवं नशा मुक्ति शपथ, ग्राम उमरी में व्यसन एवं नशा मुक्ति शपथ, ग्राम रामकोला में सामुदायिक भवन का शिलान्यास, सीसी रोड़ एवं होज टंकी का लोकार्पण, ग्राम किरचाली में व्यसन एवं नशा मुक्ति शपथ, लोकार्पण होज टंकी एवं सीसी रोड़ का, ग्राम सुरानी में व्यसन एवं नशा मुक्ति शपथ, ग्राम रावल्यामाल में व्यसन एवं नशा मुक्ति शपथ, ग्राम कड़वाझीरा में व्यसन एवं नशा मुक्ति शपथ, वृक्षारोपण, ग्राम कड़ायपानी में व्यसन एवं नशा मुक्ति शपथ, वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा।