केबिनेट मंत्री ने ग्राम उमेदड़ा की विकास यात्रा में किया विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण।

बड़वानी 21 फरवरी 2023/

प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल मंगलवार को ग्राम उमेदड़ा पहुंचे। इस दौरान केबिनेट मंत्री एवं जिला पंचायत अध्यक्ष का स्वागत ग्रामीणों ने ढोल-मांदल की थाप पर कलश यात्रा निकालकर किया।
विकास यात्रा के दौरान उन्होने ग्रामीणों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को गृह प्रवेश भी करवाया। साथ ही ग्राम उमेदड़ा एवं रातड़ियामाल के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया।
इन कार्यो का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण
विकास यात्रा के दौरान केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल ने ग्राम उमेदड़ा में 1.36 लाख रुपये के चैपाल निर्माण, 1.16 लाख रुपये के पशु होज एवं टंकी निर्माण का भूमिपूजन तथा 2-2 लाख रुपये की लागत से बने सीताराम सेकड़िया एवं गारू खुमसिंह के कपिल धारा कूप का लोकार्पण भी किया।


इसी प्रकार उन्होने ग्राम रातड़ियामाल के 1.35 लाख रुपये के चैपाल निर्माण, 1.16 लाख के पशु होज एवं टंकी निर्माण, 1.82 लाख के सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य का भूमिपूजन तथा 2-2 लाख रुपये की लागत से बने ज्ञानसिंह रूमजा एवं रमेश बाछिया के कपिल धारा कूप का लोकार्पण भी किया। इस दौरान जनपद पंचायत बड़वानी अध्यक्ष के प्रतिनिधि श्री पप्पू पटेल सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *