पानसेमल एसडीएम ने किया आयुष्मान कार्ड शिविर का निरीक्षण।

बड़वानी 21 फरवरी 2023/

पानसेमल एसडीएम श्री जितेन्द्र पटेल एवं जनपद पंचायत सीईओ श्री महेश पाटीदार ने मंगलवार को विकासखण्ड पानसेमल के ग्राम बायगौर, मलगांव, करणपुरा में लगाये गये आयुष्मान कार्ड शिविर का निरीक्षण किया । इस दौरान बायगौर में जीआरएस एवं सचिव के द्वारा अलग अलग फल्यो में जाकर कार्ड बनाये जा रहे हैं वही ग्राम मलगांव में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और मोबेलाइजर्स के द्वारा कार्ड बनाये जा रहे हैं।
एसडीएम श्री जितेन्द्र पटेल के द्वारा सचिवों को निर्देशित किया गया है कि गांव की सूची के आधार पर सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को भी सूची देवे । ताकि वे घर घर जाकर आयुष्मान कार्ड के लाभ बताकर लोगों को इसे बनाने के लिए प्रेरित करे। इस दौरान उन्होने बीएमओ को निर्देशित किया स्वास्थ्य विभाग के सीएचओ भी कार्ड बनाये।

ΣÐ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *