राष्ट्रीय युवा उत्सव में डॉ. श्वेता कटियार ने किया मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व ।


बड़वानी के जनवरी 2023/26 वे राष्ट्रीय युवा उत्सव 2023 धारवाड़, कर्नाटक में रासेयो दल नायक के रूप में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी की सहायक प्राध्यापक डॉ श्वेता कटियार ने किया | राष्ट्रीय युवा उत्सव जो कि थीम विकसित युवा विकसित भारत पर आधारित था अपने आप में एक महाकुम्भ रहा, जिसमे सम्पूर्ण देश के अलग अलग राज्यों से आये युवाओं ने अपनी संस्कृति, अपने ज्ञान को सभी में बांटा | युवा उत्सव में विभिन्न व्यंजन, संस्कृति, भाषा, आदि का भण्डार देखने को मिला | साथ ही युवाओं के लिए साहसिक गतिविधियों जैसे वोट राइडिंग, स्कूबा डाइविंग, साइक्लिंग, राफ्टिंग आदि करने का भी अवसर मिला | सभी युवाओं ने बहुत उत्साह से सभी गतिविधियों में भाग लिया | मध्यप्रदेश से डॉ श्वेता की देखरेख में सलोनी, अभिलाष, निशी, राजेश, साहिल, विष्णु, नंदिनी, राशि, प्रियंका सहित 20 स्वयंसेवक भी शामिल हुए | सभी ने मध्यप्रदेश के अलग अलग जिलों से आकर अपने अपने जिलों का प्रतिनिधित्व किया |
युवा उत्सव के उदघाटन समारोह में प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपने उद्बोधन में राष्ट्र के सभी युवाओं को युवा का मतलब समझाते हुए कहा कि आज के युवा नई शक्ति, नई ऊर्जा, नई स्फूर्ति से भरे हुए हैं बस जरूरत है एक सही राह पर चलने की | उन्होंने बतलाया कि जब स्वामी विवेकानंद कर्नाटक में रहे थे तो उन्होंने यहाँ रहकर सबको एक साथ एकता के सूत्र में बांधने का प्रयास किया | युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने युवाओं को देश का भविष्य बतलाया |
मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करने पर प्राचार्य डॉ एन एल गुप्ता, मीडिया प्रभारी डॉ बलराम बघेल रासेयो जिला संगठक डॉ आर एस मुजाल्दा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजमल सिंह राव, कार्यक्रम अधिकारी डॉ रणजीत सिंह मेवाड़े एवं महाविद्यालय बड़वानी के स्वयंसेवकों ने हर्ष व्यक्त किया |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *