बड़वानी 21 जनवरी 2023/ शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी के प्राचार्य डॉ. एन एल गुप्ता ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के करियर काउंसलर डॉ. मधुसूदन चौबे को मालवा इतिहास परिषद इंदौर के स्टडीज इन द हिस्ट्री ऑफ़ मालवा नामक रिसर्च जर्नल के विषय विशेषज्ञ एवं सम्पादक मंडल में स्थान मिला है. जर्नल का नया अंक देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के स्कूल ऑफ़ सोशल साइंस द्वारा प्रकाशित किया गया। इसके सम्पादक भारत के प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ. जे सी उपाध्याय हैं. नव प्रकाशित अंक का विमोचन प्राचार्य डॉ. एन एल गुप्ता, आईक्यूएसी की संयोजक और वरिष्ठ प्राध्यापक तथा विभागाध्यक्ष डॉ. वीणा सत्य और करियर सेल की टीम ने विमोचन किया। डॉ. गुप्ता ने कहा कि इससे कॉलेज में और क्षेत्र में रिसर्च सम्बन्धी गतिविधियों में वृद्धि होगी. डॉ. सत्य ने कहा कि यह कॉलेज के लिए उपलब्धि है। रिसर्च निरंतर जारी रहना आवश्यक है। कार्यकर्ता और शोधार्थी प्रीति गुलवानिया तथा अंतिम मौर्य ने बताया कि रिसर्च जर्नल में दो दर्जन के आसपास गवेषणापूर्ण शोध पत्र एवं आलेख प्रकाशित हुए हैं. आगामी अंक के लिए रिसर्च पेपर लिखने के सम्बन्ध में करियर सेल से जानकारी ली जा सकती है। डॉ. चौबे को सम्पादक मंडल एवं विषय विशेषज्ञ समूह में स्थान मिलने पर राहुल भंडोले, किरण वर्मा, राहुल वर्मा, वर्षा मालवीया, कोमल सोनगड़े, वर्षा मुजाल्दे, जगमोहन गोले, शिवम् पाटीदार, प्रदीप ओहारिया, सुनील मेहरा, योगिता राठोड़, तनिषा राठोड़, नंदिता गोले, स्वाति यादव, हिमांशी वर्मा, तुषार गोले, पूनम कुशवाहा, सुभाष चौहान ने प्रसन्नता व्यक्त की।