सांसद गजेंद्र सिंह पटेल के जन्मदिवस पर विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित।

Feb 16, 2025 - 19:44
 0  140
सांसद गजेंद्र सिंह पटेल के जन्मदिवस पर विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित।

 लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल जी के जन्मदिवस को प्रतिवर्ष "सेवा दिवस" के रूप में मनाते हुए सुशीलादेवी उमरावसिंह पटेल सेवा संस्थान के तत्वावधान में एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सिकल सेल एनीमिया, टीबी मुक्त भारत अभियान, तथा अन्य गंभीर बीमारियों को लेकर जागरूकता, रक्तदान, स्वास्थ्य परीक्षण, एवं पोषण आहार वितरण जैसी महत्वपूर्ण सेवाएँ प्रदान की गईं।

सैकड़ों लोगों ने लिया लाभ, 100 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए भेजा गया इंदौर

कार्यक्रम के तहत अरबिंदो हॉस्पिटल, इंदौर की विशेषज्ञ टीम द्वारा बाल हृदय रोग, बच्चादानी कैंसर, स्तन कैंसर, हड्डी रोग, मधुमेह, दंत रोग, नाक-कान-गला रोग एवं कैंसर रेडिएशन थेरेपी सहित अन्य बीमारियों की नि:शुल्क जांच एवं परामर्श दिया गया।
इसके साथ ही, 100 मरीजों को निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु शिविर स्थल से इंदौर भेजा गया।

कार्यक्रम में इस सेवा कार्यक्रम में 
प्रवीण डोलके , क्षेत्र संगठन मंत्री, वनवासी कल्याण आश्रम, मध्यप्रदेश,सावित्री ठाकुर , केन्द्रीय राज्य मंत्री, भारत सरकार, इंदरसिंह परमार जी, मंत्री म.प्र. शासन, नागरसिंह चौहान जी, मंत्री म.प्र. शासन,डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी जी, सांसद, राज्यसभा (श्रीमती अनुबाई तंवर , अध्यक्ष जिला पंचायत, खरगोन,श्रीमती अनिता नागरसिंह चौहान , सांसद रतलाम-झाबुआ,श्याम बर्डे जी, विधायक पानसेमल ,नंदा ब्राहम्णे, जिला अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, खरगोनअजय यादव , जिला अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, बड़वानी,जयदीप पटेल जी भाजपा प्रदेश मंत्री 
सहित कई वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के प्रमुख, नगर पालिका एवं पंचायत प्रतिनिधि, डॉक्टर, समाजसेवी एवं कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे।

क्षेत्र संगठन मंत्री प्रवीण ढोलके ने की सराहना

कार्यक्रम में वनवासी कल्याण आश्रम, मध्यप्रदेश के क्षेत्र संगठन मंत्री श्री प्रवीण ढोलके ने कहा,
"सिकल सेल जैसी घातक बीमारी से सबसे अधिक प्रभावित हमारे जनजातीय क्षेत्र के लिए यह सेवा कार्य अत्यंत सराहनीय है। सांसद गजेंद्र सिंह पटेल जी ने अपने जन्मदिन को जनसेवा से जोड़कर एक प्रेरणादायक पहल की है।"

कैबिनेट मंत्री इंदरसिंह परमार ने दी शुभकामनाएँ

मंत्री इंदरसिंह परमार ने सांसद गजेंद्र सिंह पटेल जी की जनसेवा की सराहना करते हुए कहा,
"अपने जीवन को जनता की सेवा में समर्पित करना आसान नहीं होता, लेकिन गजेंद्र सिंह पटेल जी ने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देकर एक बड़ा संकल्प लिया है। यह कार्य चुनौतीपूर्ण होते हुए भी अत्यंत आवश्यक और प्रेरणादायक है। मैं उन्हें इस पुनीत कार्य के लिए साधुवाद देता हूँ।"

जनता के लिए समर्पित सेवा कार्य

इस आयोजन के माध्यम से सांसद गजेंद्र सिंह पटेल  ने अपनी "सेवा ही संकल्प" की विचारधारा को और मजबूत किया है। स्वास्थ्य एवं जनकल्याण की दिशा में यह शिविर क्षेत्र के सैकड़ों नागरिकों के लिए लाभकारी सिद्ध हुआ है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow