रिपोर्टर – अंशुल गुप्ता ।
राजपुर- राजपुर में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक गिरी बापू जी की शिव महापुराण की शुरुआत 10 अप्रैल से शुरू हुई है जो की 18 अप्रैल तक चलेगी वही आज 10 अप्रैल को शिव महापुराण के पहले दिन कलश यात्रा का आयोजन कुशवाह धर्मशाला से कथा स्थल तक किया गया जिसमें लगभग 2500 कलश के साथ महिलाएं यात्रा में शामिल हुई और लगभग 4000 से अधिक नगरवासी इस यात्रा में शामिल हुए हैं वहीं दशोरा नागर समाज युवा संगठन के द्वारा स्वागत किया गया तथा अखिलेश बुक स्टोर जे. के सीमेंट अनहद ट्रेडर्स बी.के ट्रेडर्स कुशवाह समाज मित्र मंडल भाजपा मंडल राहुल ठक्कर मित्र मंडल कालू अग्रवाल मित्र मंडल भक्ति मित्र मंडल व गवली समाज व अन्य के द्वारा स्वागत किया गया। जिसमे कांग्रेस जिलाध्यक्ष नानेश चौधरी व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सचिन जोशी ने जानकारी देकर कथा की सम्पूर्ण जानकारी दी है।




