पति पत्नी विवाद पहुंचा थाने , उपनिरीक्षक ने मांगी रिश्वत लोकयुक्त इंदौर ने किया रंगे हाथों गिरफ्तार ।

Feb 26, 2025 - 07:54
 0  114
पति पत्नी विवाद पहुंचा थाने , उपनिरीक्षक ने मांगी रिश्वत  लोकयुक्त इंदौर ने किया रंगे हाथों गिरफ्तार ।

इंदौर :-  अनिल बारिया ग्राम बसीपीपरी तहसील महू जिला इंदौर निवासी आवेदक का दिनांक 21.01.2025 को उसकी पत्नी रेखाबाई से पारिवारिक विवाद हुआ था जिसकी शिकायत आवेदक की पत्नी ने पुलिस थाना बडगोंदा मे की थी। शिकायत के आधार पर पुलिस थाना बडगोंदा में आवेदक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया था। आवेदक के विरुद्ध दर्ज प्रकरण की जांच कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक गोविन्द सिंह गिरवार द्वारा की जा रही थी जिसके संबंध में अनावेदक द्वारा आवेदक को प्रकरण के संबंध में बातचीत करने हेतु गवली पलासिया स्थित शराब की दुकान पर मिलने बुलाया तथा बातचीत के दौरान अनावेदक द्वारा एफआईआर कमजोर करने के एवज में आवेदक से 20,000/- रुपये रिश्वत की मांग की गई, जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा श्री राजेश सहाय, पुलिस अधीक्षक, विपुस्था, लोकायुक्त कार्यालय इंदौर को की गई। सत्यापन में शिकायत सही पाये जाने पर आज दिनांक 25.02.2025 को ट्रेपदल का गठन किया गया और आरोपी को गवली पलासिया स्थित शराब की दुकान के सामने आवेदक से 10,000/- रुपये रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथो पकडा गया। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही जारी है।

ट्रेपदल-निरीक्षक राहुल गजभिये, कार्यवाहक निरीक्षक रेनू अग्रवाल, आरक्षक विजय कुमार, आरक्षक अनिल परमार, आरक्षक आशीष आर्य, आरक्षक पवन पटोरिया, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक आशीष गुर्जर, आरक्षक कमलेश तिवारी एवं चालक शेरसिंह ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow