pankaj Feb 26, 2025 0 114
pankaj Feb 17, 2025 0 25
pankaj Feb 16, 2025 0 153
pankaj Feb 14, 2025 0 7
pankaj Feb 14, 2025 0 8
pankaj Feb 17, 2025 0 91
pankaj Mar 1, 2025 0 625
Munaf Mar 1, 2025 0 15
pankaj Feb 28, 2025 0 25
pankaj Feb 27, 2025 0 32
pankaj Mar 4, 2025 0 0
pankaj Mar 3, 2025 0 0
Join our subscribers list to get the latest news, updates and special offers directly in your inbox
सागौर/धार - पीथमपुर औधोगिक क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, 16 वर्षीय एक नाबालिग बच्चे का अपहरण कर के ले जा रहे थे स्कॉर्पियो गाड़ी में तीन बदमाश। पीथमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ा टंट्या मामा नगर का रहना वाला बताया जा रहा है अपर्ता। स्कूल से पेपर देकर लौट रहा था अपने घर उसी दौरन यह घटना घटी। स्कॉर्पियो में सवार होकर आए थे तीन बदमाश टंट पता पूछने के बहाने से गाड़ी में खींच लिया था नाबालिक बच्चे को। फिलहाल घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है। वही थाना सागौर थाने पर पदस्त सहायक उपनिरीक्षक उमेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि दोपहर 3 से 4 बजे के बीच यह घटना घटित हुई थी। बच्चे को जबरदस्ती गाड़ी में डालकर ले जाया जा रहा था, लेकिन खेड़ा में साप्ताहिक बाजार होने के कारण गाड़ी की गति धीमी हो गई। नाबालिक बच्चा बहादुरी दिखाते हुए चलती गाड़ी से छलांग लगा दी। अपहरण में विफल रहने पर, आरोपी स्कॉर्पियो लेकर वापस टंट्या मामा नगर गए, जहाँ स्थानीय निवासियों ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने नाबालिग के माता-पिता की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ अपहरण और जान से मारने की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल सभी आरोपी सलाखों के पीछे हैं वही पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Like
Dislike
Love
Funny
Angry
Sad
Wow
pankaj Mar 1, 2025 0 676