मुकेश अंबानी ने कहा – ChatGPT का इस्तेमाल करो, लेकिन अपनी सोच को मत छोड़ो

दुनिया भर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) से जुड़े नए-नए अपडेट के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी ने छात्रों को बड़ी सलाह दी है। चैटजीपीटी का जरूरत से इस्तेमाल करो उन्होंने कहा, ”अगर बात करें एआइ की तो मेरे पास हमारे युवा छात्रों के लिए एक सुझाव है। आपको एक टूल की तरह एआइ का इस्तेमाल करने में अच्छा होना चाहिए, लेकिन आपको खुद की गंभीर सोच नहीं खत्म करनी चाहिए। चैटजीपीटी का जरूरत से इस्तेमाल करो, लेकिन याद रखो आर्टिफिशियल बुद्धि से नहीं खुद की बुद्धि से। हम आगे बढ़ेंगे और आप आगे बढ़ सकते हैं।” इंसान की अपनी असल सोच का पर्याय नहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने यह बात पंडित दीनदयाल एनर्जी यूनिवर्सिटी के 12वें दीक्षांत समारोह के दौरान कही। उन्होंने कहा, ‘एआइ आधारित चैटजीपीटी जैसे टूल, इंसान की अपनी असल सोच का पर्याय नहीं हैं। हमारा देश हमारे लोगों की खुद की बुद्ध से तरक्की करेगा, एआइ से नहीं। तेजी से बेहतर होती तकनीक के इस वक्त में लगातार सीखते रहने की इच्छा एक विकल्प नहीं है, यह बने रहने और सफल होने के लिए जरूरी है। इसलिए उत्सुकता को अपनाइए और कभी भी सीखना मत बंद कीजिए।’ तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरेगा भारत यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष ने कहा कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरेगा और दुनिया की कोई ताकत भारत की इस तरक्की का रास्ता नहीं रोक सकती। लेकिन अन्य बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के साथ भारत के पास भी एक बड़ी जिम्मेदारी है। इस सदी के अंत तक भारत दुनिया में सबसे ज्यादा समृद्ध राष्ट्र बनेगा, लेकिन इस तरक्की से हमारे ग्रह को खतरा नहीं होना चाहिए और जलवायु संकट और ज्यादा गंभीर नहीं होना चाहिए। इसलिए जीवाश्म ईंधन से स्वच्छ ऊर्जा अपनाने की प्रक्रिया तेज करनी होगी। मेशा गुणवत्ता और उत्कृष्टता पर फोकस रखें इस दौरान मौजूद कोटक महिंद्रा बैंक के संस्थापक और निदेशक उदय कोटक ने छात्रों से कहा, ”आप जीवन में जो भी करें, हमेशा गुणवत्ता और उत्कृष्टता पर फोकस रखें। अगर हम यह दोनों हासिल कर लेते हैं, तब पैसों समेत हर चीज का नतीजा आएगा। पैसों के पीछे मत भागिए, उत्कृष्टता के पीछे भागिए। तब आप जिस गहन संतुष्टि का अनुभव करके खुश होंगे, पैसे उसका नतीजा होंगे।”

Jan 30, 2025 - 14:15
 0  2
मुकेश अंबानी ने कहा – ChatGPT का इस्तेमाल करो, लेकिन अपनी सोच को मत छोड़ो

दुनिया भर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) से जुड़े नए-नए अपडेट के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी ने छात्रों को बड़ी सलाह दी है।

चैटजीपीटी का जरूरत से इस्तेमाल करो
उन्होंने कहा, ”अगर बात करें एआइ की तो मेरे पास हमारे युवा छात्रों के लिए एक सुझाव है। आपको एक टूल की तरह एआइ का इस्तेमाल करने में अच्छा होना चाहिए, लेकिन आपको खुद की गंभीर सोच नहीं खत्म करनी चाहिए। चैटजीपीटी का जरूरत से इस्तेमाल करो, लेकिन याद रखो आर्टिफिशियल बुद्धि से नहीं खुद की बुद्धि से। हम आगे बढ़ेंगे और आप आगे बढ़ सकते हैं।”

इंसान की अपनी असल सोच का पर्याय नहीं
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने यह बात पंडित दीनदयाल एनर्जी यूनिवर्सिटी के 12वें दीक्षांत समारोह के दौरान कही। उन्होंने कहा, ‘एआइ आधारित चैटजीपीटी जैसे टूल, इंसान की अपनी असल सोच का पर्याय नहीं हैं। हमारा देश हमारे लोगों की खुद की बुद्ध से तरक्की करेगा, एआइ से नहीं। तेजी से बेहतर होती तकनीक के इस वक्त में लगातार सीखते रहने की इच्छा एक विकल्प नहीं है, यह बने रहने और सफल होने के लिए जरूरी है। इसलिए उत्सुकता को अपनाइए और कभी भी सीखना मत बंद कीजिए।’

तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरेगा भारत
यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष ने कहा कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरेगा और दुनिया की कोई ताकत भारत की इस तरक्की का रास्ता नहीं रोक सकती। लेकिन अन्य बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के साथ भारत के पास भी एक बड़ी जिम्मेदारी है। इस सदी के अंत तक भारत दुनिया में सबसे ज्यादा समृद्ध राष्ट्र बनेगा, लेकिन इस तरक्की से हमारे ग्रह को खतरा नहीं होना चाहिए और जलवायु संकट और ज्यादा गंभीर नहीं होना चाहिए। इसलिए जीवाश्म ईंधन से स्वच्छ ऊर्जा अपनाने की प्रक्रिया तेज करनी होगी।

मेशा गुणवत्ता और उत्कृष्टता पर फोकस रखें
इस दौरान मौजूद कोटक महिंद्रा बैंक के संस्थापक और निदेशक उदय कोटक ने छात्रों से कहा, ”आप जीवन में जो भी करें, हमेशा गुणवत्ता और उत्कृष्टता पर फोकस रखें। अगर हम यह दोनों हासिल कर लेते हैं, तब पैसों समेत हर चीज का नतीजा आएगा। पैसों के पीछे मत भागिए, उत्कृष्टता के पीछे भागिए। तब आप जिस गहन संतुष्टि का अनुभव करके खुश होंगे, पैसे उसका नतीजा होंगे।”

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow