26 जनवरी को बंद रहेगी मदिरा की दुकान
बड़वानी 25 जनवरी 2023/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिवराजसिंह वर्मा ने 26 जनवरी को सम्पूर्ण जिले में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इसके तहत इस दिन जिले की सम्पूर्ण देशी-विदेशी मदिरा की दुकाने, वाईन शाॅप, होटलबार तथा मद्यभण्डागार बंद रहेगे।
उन्होने आबकारी विभाग के समस्त उपनिरीक्षक, वृत्त, मद्यभण्डागार प्रभारियो को निर्देशित किया है कि राज्य शासन के इस आदेश का पालन शक्ति से कराया जाये। अगर कही पर आदेश का उल्लंघन पाया जाता है तो दोषियो पर तत्काल कठौर कार्यवाही की जाये ।