भोपाल। भारतीय स्टेट बैंक के प्रतिष्ठित अधिकारी श्री अनिल चौबे ने 30 जून 2025 को बैंकिंग सेवा से गरिमापूर्ण सेवानिवृत्ति ग्रहण की। श्री चौबे ने लगभग 35 वर्षों तक भारतीय स्टेट बैंक में ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और पूर्ण समर्पण से सेवा दी। उनके सेवानिवृत्त होने पर बैंक में एक भावुक और आत्मीय विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उनके सहयोगियों, वरिष्ठ अधिकारियों और शुभचिंतकों ने भाग लिया। इस अवसर में श्री चौबे का पूरा परिवार भी साथ रहा।
श्री चौबे ने अपने विदाई संदेश में सभी साथियों, वरिष्ठ अधिकारियों और बैंक परिवार के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा—
“मैं अत्यंत विनम्रता के साथ आप सभी का आभार प्रकट करता हूं, जिनके स्नेह, सहयोग और मार्गदर्शन ने मुझे यह दीर्घ सेवा पथ सरलता और गरिमा के साथ पूर्ण करने में मदद की। आपके सहयोग की स्मृतियाँ मेरे जीवन की अमूल्य धरोहर रहेंगी।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि, “बैंक सिर्फ नौकरी का स्थान नहीं रहा, बल्कि यह एक परिवार बन गया था, जहाँ रिश्तों की गर्माहट और कार्य संस्कृति ने मुझे हमेशा प्रेरित किया।”
सेवाकाल की प्रमुख विशेषताएं:
-
श्री चौबे को बैंकिंग प्रक्रियाओं में दक्षता, ग्राहक सेवा में संवेदनशीलता और सहकर्मियों के प्रति सहयोगात्मक व्यवहार के लिए जाना जाता रहा है।
-
उन्होंने विभिन्न शाखाओं और जिम्मेदारियों में रहते हुए बैंक के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
-
कार्यस्थल पर अनुशासन और मानवता के संतुलन के उदाहरण के रूप में वे हमेशा प्रेरणा बने रहे।
-
नई पीढ़ी के बैंक कर्मचारियों को उन्होंने मार्गदर्शन, धैर्य और अनुभव के साथ हमेशा समर्थन प्रदान किया।
विदाई समारोह की झलकियाँ:
विदाई समारोह के दौरान बैंक के अनेक वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्री चौबे के साथ अपने अनुभव साझा किए। समारोह में वातावरण भावनात्मक था, क्योंकि एक ऐसे अधिकारी का कार्यकाल पूर्ण हुआ, जिन्होंने हर परिस्थिति में संयम और दृढ़ता से कार्य किया।
उनके साथियों ने उन्हें “सादगी की मिसाल”, “शांत नेतृत्वकर्ता” और “निष्ठा के प्रतीक” कहकर भावभीनी विदाई दी।
कार्यक्रम में एक सहयोगी ने भावुक होकर कहा, “चौबे जी जैसे वरिष्ठ अधिकारी का सान्निध्य मिलना हम सबके लिए सौभाग्य रहा। उन्होंने हमें सिखाया कि अनुशासन और संवेदनशीलता साथ-साथ कैसे निभाई जाती है।”
भविष्य के लिए शुभकामनाएँ:
अपने विदाई वक्तव्य में श्री चौबे ने सभी के स्वस्थ, समृद्ध और खुशहाल जीवन की कामना की और कहा कि उनका जीवन अब एक नई पारी की ओर अग्रसर होगा जिसमें वे आत्मिक संतोष और पारिवारिक जीवन को प्राथमिकता देंगे।
बैंक परिवार ने उन्हें सम्मान-पत्र, पुष्पगुच्छ और उपहार भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ दीं। सभी की आंखों में सम्मान और विदाई का भाव स्पष्ट दिख रहा था।
अनिल चौबे जी को उनके दीर्घ, सराहनीय और प्रेरणादायक सेवाकाल के लिए हार्दिक बधाई और आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं।
भारतीय स्टेट बैंक उन्हें सदैव एक मूल्यवान अधिकारी के रूप में याद करेगा।