तकनीक और नवाचार की दिशा में बड़ा कदम — एलएनसीटी समूह में IEEE इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का भव्य शुभारंभ

तकनीक-और-नवाचार-की-दिशा-में-बड़ा-कदम-—-एलएनसीटी-समूह-में-ieee-इंटरनेशनल-कॉन्फ्रेंस-का-भव्य-शुभारंभ

भोपाल, 4 जुलाई 2025:
रायसेन रोड स्थित लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी (एलएनसीटी) समूह में आज एक ऐतिहासिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर की शैक्षणिक व तकनीकी संगोष्ठी का शुभारंभ हुआ। “IEEE इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन इंजीनियरिंग इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजीज़ (ICoEIT)” विषय पर आयोजित यह कॉन्फ्रेंस तकनीकी नवाचारों, शोध और शैक्षणिक संवाद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इसका आयोजन IEEE एम.पी. सब सेक्शन और एलएनसीटी समूह के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है।

कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय, एलएनसीटी समूह के सचिव डॉ. अनुपम चौकसे, तथा देश-विदेश से आए गणमान्य अतिथियों और विषय विशेषज्ञों की उपस्थिति में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ हुआ।


महापौर का स्वागत भाषण: “भोपाल आपको अवश्य मोहित करेगा”

महापौर मालती राय ने अपने उद्घाटन संबोधन में देश-विदेश से पधारे प्रतिभागियों का आत्मीय स्वागत करते हुए कहा कि,

“यह हमारे शहर के लिए गर्व की बात है कि इतने बड़े स्तर की तकनीकी संगोष्ठी भोपाल में आयोजित की जा रही है। मैं सभी अतिथियों से आग्रह करती हूँ कि वे भोपाल की प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक विरासत का अनुभव जरूर करें।”

उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार की कॉन्फ्रेंस न केवल छात्रों और शिक्षकों के लिए बल्कि उद्योग जगत के लिए भी उपयोगी सिद्ध होती हैं।


तकनीकी परिवर्तन से तैयार हों भविष्य के लिए: डॉ. अनुपम चौकसे

एलएनसीटी समूह के सचिव डॉ. अनुपम चौकसे ने तकनीकी परिवर्तनों की गति पर प्रकाश डालते हुए कहा:

“आज का युग तीव्र तकनीकी बदलावों का है। ऐसे में शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि वे खुद को इन परिवर्तनों के अनुसार तैयार करें, ताकि वे अपने विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बना सकें।”

उन्होंने शिक्षकों और छात्रों दोनों से आग्रह किया कि वे इस कॉन्फ्रेंस को एक अवसर के रूप में लें — सीखने, संवाद करने और अपनी क्षमताओं को निखारने का।


प्रमुख वक्ता की बात: तकनीकी नवाचार की दिशा में गंभीर चिंतन

कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र में प्रमुख वक्ता डॉ. कर्मवीर आर्या (आईआईटीएम, ग्वालियर) रहे, जिन्होंने तकनीकी नवाचार और शिक्षा में शोध के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस तरह के मंच छात्रों को वैश्विक दृष्टिकोण प्रदान करते हैं और उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करते हैं।


कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य और प्रभाव

ICoEIT कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य इंजीनियरिंग, इनोवेशन और टेक्नोलॉजी में हो रहे वैश्विक परिवर्तनों पर संवाद स्थापित करना और विद्यार्थियों, शोधकर्ताओं व शिक्षकों को तकनीकी अनुसंधान की नई दिशा देना है।

यह कॉन्फ्रेंस न केवल शिक्षा जगत के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि तकनीकी कंपनियों और स्टार्टअप्स के लिए भी एक मूल्यवान प्लेटफ़ॉर्म सिद्ध हो रही है, जहां उन्हें शोध, नवाचार और प्रतिभाओं से सीधा जुड़ाव मिल रहा है।


एलएनसीटी समूह द्वारा आयोजित यह इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस भोपाल को तकनीकी शिक्षा और वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में एक सशक्त पहल है। अगले कुछ दिनों तक चलने वाली इस कॉन्फ्रेंस में तकनीकी शोधपत्रों की प्रस्तुति, पैनल डिस्कशन, वर्कशॉप्स और नेटवर्किंग सत्रों के माध्यम से प्रतिभागियों को ज्ञान और अनुभव का अनूठा संगम मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *