ऑपरेशन सिंदूर अब स्कूल किताबों में! NCERT कक्षा 3 से 12 तक जोड़ेगा 10 पेज का नया पाठ

ऑपरेशन-सिंदूर-अब-स्कूल-किताबों-में!-ncert-कक्षा-3-से-12-तक-जोड़ेगा-10-पेज-का-नया-पाठ

नई दिल्ली
स्कूली छात्रों को भारत के डिफेंस सिस्टम और कूटनीतिक रिस्पॉन्स के बारे में समझाने के लिए NCERT ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित एक नया मॉड्यूल ला सकता है। PTI ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है।

2 भागों में आएगा मॉड्यूल, 10 पेज जुड़ेंगे

यह मॉड्यूल दो भागों में लाया जाएगा। पहला भाग कक्षा 3 से 8वीं के लिए और दूसरा भाग कक्षा 9 से 12वीं के लिए लाया जा सकता है।

ये मॉड्यूल 8 से 10 पेजों का होगा जिसमें बताया जाएगा कि पहलगाम टेरर अटैक के लिए भारत का स्ट्रेटिजिक मिलिट्री रिस्पॉन्स क्या रहा।

बच्‍चे जानेंगे भारत की अटैक-डिफेंस स्‍ट्रैटेजी

इसका मकसद स्कूली स्टूडेंट्स को यह समझाना है कि देश किस तरह आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लेता है। साथ है इससे बच्चों को बताया जाएगा कि नेशनल सिक्योरिटी के लिए किस तरह डिफेंस, डिप्लोमेसी और अलग-अलग मंत्रालयों के बीच कॉर्डिनेशन एक अहम रोल अदा करता है।

पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। इसके जवाब में भारत ने POK और पाकिस्तान की टेरर साइट्स को टारगेट किया था। इस एक्शन को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया था। इसके बाद दोनों देशों के बीच 4 दिन तक संघर्ष की स्थिति बन गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *