बिहार और नोएडा में खातों में दिखी अरबों की राशि, मृत महिला और प्लंबर बने ‘अरबपति’! बैंक बोला- तकनीकी गड़बड़ी

बिहार-और-नोएडा-में-खातों-में-दिखी-अरबों-की-राशि,-मृत-महिला-और-प्लंबर-बने-‘अरबपति’!-बैंक-बोला-तकनीकी-गड़बड़ी

भोपाल/पटना। बिहार और उत्तर प्रदेश से हाल ही में ऐसे चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं, जहां आम नागरिकों के बैंक खातों में 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि दर्शाई गई। नोएडा में जहां एक मृत महिला के खाते में यह खगोलीय राशि दिखी, वहीं बिहार के जमुई जिले में एक प्लंबर को अपने खाते में 37 अंकों की रकम दिखी, जो भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की संपत्ति से भी अधिक है।

नोएडा में मृत महिला के खाते में आया ₹10,01,356 लाख करोड़!

नोएडा के ऊंची डांकोर गांव की रहने वाली गायत्री देवी का निधन दो महीने पहले हो गया था। उनके बेटे दिलीप द्वारा उपयोग किए जा रहे UPI लिंक्ड खाते में 3 अगस्त को एक संदेश आया कि खाते में ₹10,01,356,000,000.0005001 लाख करोड़ की राशि जमा हुई है।
दिलीप ने जब दुकान पर सामान खरीदने के लिए भुगतान करना चाहा तो ट्रांजैक्शन फेल हो गया। जब उन्होंने मोबाइल पर बैलेंस चेक किया तो राशि देखकर उनके होश उड़ गए।

वह तुरंत कोटक महिंद्रा बैंक की शाखा पहुँचे, जहां बैंककर्मियों ने बताया कि यह एक तकनीकी गड़बड़ी है और उन्होंने एहतियातन खाता फ्रीज कर दिया है। बैंक प्रबंधन ने इस मामले की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को भी दी है।

बिहार के प्लंबर के खाते में दिखी 37 अंकों की रकम

वहीं, बिहार के जमुई जिले के रहने वाले और जयपुर में प्लंबर के तौर पर कार्यरत तेनी मांझी को भी कुछ ऐसा ही अनुभव हुआ। उन्होंने बताया कि आमतौर पर उनके खाते में 500 रुपये से अधिक नहीं होते, लेकिन जब उन्होंने मोबाइल बैंकिंग ऐप पर बैलेंस चेक किया, तो स्क्रीन पर इतनी बड़ी राशि दिखी कि पूरा नंबर भी नहीं आ पाया।

तेनी मांझी ने सबसे पहले अपने परिवार को फोन किया और कहा, “खाते में बहुत पैसा आ गया है, पहले बैंक जाकर देखता हूँ, फिर पापा की दवाई के लिए पैसे भेजूंगा।”
लेकिन जब वे बैंक पहुंचे और पैसे निकालने का प्रयास किया, तो पता चला कि उनका खाता भी फ्रीज कर दिया गया है, और अब तो उनके 500 रुपये भी नहीं निकल पा रहे हैं।

“इतना पैसा कभी देखा ही नहीं”

तेनी ने कहा, “मैंने ऐसा अमाउंट कभी देखा भी नहीं। गिनती भी नहीं आती इतनी बड़ी। मैंने खाता मुंबई में खुलवाया था जब मजदूरी करता था। समझ ही नहीं आ रहा कि इतना पैसा आया कहां से।”

इस मामले की जानकारी कोटक बैंक को दी गई है। साइबर पुलिस और इनकम टैक्स विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बैंक और पुलिस ने क्या कहा

कोटक महिंद्रा बैंक के शाखा प्रबंधक अभय कुमार ने कहा कि संबंधित खातों में वास्तव में कोई धनराशि जमा नहीं की गई है। यह केवल सॉफ्टवेयर की तकनीकी गड़बड़ी है। एक ऐप के माध्यम से जुड़े खाते में यह 37 अंकों की राशि प्रदर्शित हुई है।

ग्रेटर नोएडा पुलिस और डांकोर थाना द्वारा भी इस मामले में NAVI UPI ऐप के संभावित तकनीकी गड़बड़ी को कारण बताया गया है।

साइबर पुलिस के डीएसपी राजन कुमार ने कहा कि, “यह पूरा मामला तकनीकी खराबी प्रतीत हो रहा है, जिसकी गहराई से जांच की जा रही है।”

कितना पैसा दिखा? दुनिया की कुल संपत्ति से तुलना

बता दें कि मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति करीब ₹9.45 लाख करोड़ है, जबकि मृत महिला के खाते में जो राशि दिखी, वह उससे लगभग 50 हजार करोड़ रुपये अधिक थी।

क्रेडिट सुईस की 2019 की ग्लोबल वेल्थ रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया की कुल संपत्ति लगभग ₹30,000 ट्रिलियन (₹30 लाख हजार करोड़) आंकी गई थी। इस लिहाज से प्लंबर और महिला के खाते में दिखाई गई राशि विश्व संपत्ति की लगभग 1/720वीं हिस्सेदारी के बराबर बैठती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *