बड़वानी 25 जनवरी 2023/नाटक अत्यंत लोकप्रिय और प्रभावी विधा है, आप सभी इस कला को सीख रहे हैं, यह बहुत अच्छी बात है। रंगकर्मी के रूप में सफल होने के लिए यह आवश्यक है कि आप झिझक से मुक्त हो। आपमे आत्मविश्वास हो, आपकी बॉडी लेंगुएज सही हो, आवाज में उतार-चढाव हो, सपाट बयानी करके आप प्रभाव सम्वाद नहीं डिलेवर कर सकते हैं। आप जिस नाटक को परफोर्म करने जा रहे हैं उसे अच्छे से समझिये. अपनी भूमिका को गहाराई से जानिये। आपको जो पात्र अभिनय करने के लिए मिला है, उसमें खोकर ही आप उसे जीवंत कर सकते हैं।
ये बातें शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी के स्वामी विवेकानन्द करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा संचालित की जा रही अल्पावधि रोजगारोन्मुखी निःशुल्क रंगकर्म प्रशिक्षण कार्यशाला में सहभागियों को प्रशिक्षण देते हुए बड़वानी जिले के हरफनमौला कलाकार श्री अनिल जोशी ने कहीं। यह कार्यशाला प्राचार्य डॉ. एनएल गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित की जा रही है। गायक, एंकर, अभिनेता, वक्ता, सांस्कृतिक और संगीत कार्यक्रमों के कुशल संयोजक श्री जोशी ने मंच के सही उपयोग के लिए व्यावहारिक टिप्स दिए। कार्यकर्ता प्रीति गुलवानिया ने बताया कि यह प्रशिक्षण बिना किसी शासकीय बजट आवंटन के दिया जा रहा है। प्रशिक्षुओं को व्यावहारिक अभ्यास करवाने के लिए छोटी छोटी नाट्य प्रस्तुतियां करने का अवसर दिया जा रहा है। संचालन वर्षा मुजाल्दे ने किया, आभार वर्षा मेहरा ने व्यक्त किया, सहयोग स्वाति यादव, सुभाष चैहान, कन्हैयालाल फूलमाली एवं डॉ. मधुसूदन चौबे ने दिया।