बड़वानी 10 फरवरी 2023/
कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार डामोर शुक्रवार को विधानसभा सेंधवा के ग्राम बख्तरिया की विकास यात्रा में पहुंचे। विकास यात्रा के कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार डामोर, एसडीएम सेंधवा श्री अभिषेक सराफ, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लताबाई, ग्राम की सरपंच श्रीमती कुलमीबाई, जनप्रतिनिधि श्री विकास आर्य ने आयुष्मान कार्ड, संबल योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, स्वच्छ भारत मिशन के हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण किया।
कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने संबोधित करते हुए कहा कि शासकीय योजनाओ की जानकारी के लिए विकास यात्राएं जिले की चारो विधानसभाआंे में निकाली जा रही है। पात्र व्यक्तियांे को शासन की योजनाआंे का लाभ देकर हितलाभांे का वितरण किया जा रहा है । इसके पश्चात् भी अगर किसी कारणवश कोई हितग्राही छूट गया है, तो वह विकास यात्रा के दौरान अपना आवेदन दे सकता है। हितग्राही की पात्रतानुसार उसे लाभान्वित किया जायेगा।
इस दौरान कलेक्टर ने विकास यात्रा के दौरान ग्रामीणों को पेसा एक्ट कानून की भी जानकारी दी। इस दौरान उन्होने ग्रामसभा गठन, ग्रामसभा के सभापति का चयन के संबंध में जानकारी ग्रामीणों से जानी। वही ग्रामीणों को बताया कि अगर किसी व्यक्ति के खसरा बी-1 में किसी प्रकार का कोई संशोधन करवाना हो तो अब शासकीय कार्यालयों के चक्कर नही लगाना है, ग्राम सभा में आवेदन देकर भी नाम का संशोधन किया जा सकता है। साथ ही ग्राम के जल, जंगल, जमीन पर अब पहला अधिकार ग्रामवासियों का है। ग्राम में कोई रेत खदान हो या मछली पालन हो या वनोपज का संग्रहण हो इसके लिए पहले ग्रामवासी पात्र है।