बड़वानी 21 फरवरी 2023/
मंगलवार को एसडीएम सेंधवा श्री अभिषेक सराफ ने स्वास्थ्य, महिला बाल विकास विभाग तथा पंचायत विभाग की संयुक्त बैठक लेकर विभागीय योजनाओं की समीक्षा की।
इस दौरान उन्होने निर्देशित किया कि ग्राम के पात्र लोगों को शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं जैसेः- आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, दिव्यांगजनों का चिन्हांकन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिया जाये। साथ ही क्षेत्र केा कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराया जाये तथा संपर्क पोर्टल पर दिव्यांग बच्चों का रजिस्टेªशन किया जाये।
बैठक में आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका एवं सचिव जीआरएस उपस्थित थे।