इंदिरा गांधी ने आपात काल में अपने अनुरूप कानून बनाकर देश पर थोपा – निशांत खरे ।

लोकतंत्र-पर-धब्बा-था-आपातकाल-–-मुख्यमंत्री-डॉ.-यादव

बड़वानी 24 जून – 1975 को सुप्रीम कोर्ट में इंदिरा गांधी की सरकार को अनुमति, संसदीय विशेषाधिकार छिने। उस समय तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी सरकार व सत्ता बचाने के लिए 25 जून, 1975 को तत्कालीन राष्ट्रपति से हस्ताक्षर करवाकर कोर्ट के आदेश की अवेहलना कर रातो रात आपातकाल की घोषणा कर संविधान की हत्या कर एक काले अध्याय की शुरुआत कर दी ।

कांग्रेस का लोकतंत्र में विश्वास तब तक है जब वह सत्ता में होती है जब वह सत्ता से बाहर होती है तो लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने से भी नही चूकती उक्त बात जिला भाजपा कार्यालय पर कांग्रेस द्वारा लगाए गए आपातकाल के काले अध्याय के 50 वर्ष पूर्ण के अवसर पर एक संगोष्ठी में युवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष निशांत खरे ने बतौर मुख्य वक्ता के रूप में कही। आगे उन्होंने कहा कि आपातकाल के लगाने का बाद इंदिरा गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने सैकड़ो बार संविधान को बदला तथा अपने अनुकूल कानून बनाये और उन कानूनों को देश पर थोपा और आज कांग्रेस संविधान बदलने का झूठा प्रचार कर रही है तथा उन्होंने आपातकाल में दी गई यतनाओं का जिक्र भी किया।


भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुनील भावसार ने बताया कि जिला भाजपा कार्यालय पर आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम से पूर्व 1975 में लगाये आपातकाल पर भव्य प्रदर्शनी का शुभारंभ अतिथियो द्वारा किया गया तथा भारत माता, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय व डॉक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र का पूजन किया तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

भाजपा जिला अध्यक्ष अजय यादव ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि हमे हमारे पितृ पुरुषो व मीसाबंदियों के कार्यो को आगे बढाने की बात कही।


कार्यक्रम के मुख्यातिथि रहे इंदौर के लोकतंत्र सेनानी ने आपातकाल में दी गई यतनाओं व इस काले अध्याय के बारे सिलसिलेवार सुनाया व कहा आज पार्टी जिस स्थान पर खड़ी है वो मीसाबंदियों के त्याग और बलिदान की देन है।

अतिथि के रूप उपस्थित लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि आपातकाल का जो दंश व यातनाए हमारे कार्यकर्ताओ ने झेली उसका वर्णन करना मुश्किल है।


वही कार्यक्रम के जिला संयोजक ओमप्रकाश खंडेलवाल ने कार्यक्रम की भूमिका के बारे में विस्तृत से बताते हुए कांग्रेस के इस घृणित कार्य को आमजनता के बीच ले जाने का आवाहन किया।
इस दौरान लोकतंत्र सेनानी सोहन माहेश्वरी व शिखरचंद जैन भी सम्बोधित करते हुए अपने-अपने संस्मरण सुनाए।

पत्रकार वार्ता का आयोजन:-
कार्यक्रम से पूर्व निशांत खरे द्वारा आपातकाल के काले अध्याय पर एक पत्रकार वार्ता को भी सम्बोधित किया तथा आपातकाल के काले अध्याय पर विस्तृत से जानकारी दी व कहा कि आज जरूरी है कि कांग्रेस द्वारा लगाए आपातकाल की विभीषिका को आमजन जाने व समझे।

डाक्युमेंट्री फ़िल्म दिखाई:-

इस अवसर पर भाजपा कार्यालय के सभागृह में एलईडी पर एक डाक्युमेंट्री फ़िल्म भी दिखाई गई ।


लोकतंत्र सेनानियों का किया सम्मान:-

इस दौरान जिले के सभी मीसाबंदियों नारायणसिंह गांधी, सोहन माहेश्वरी, शिखरचंद जैन, भेरूलाल मारू, कांतिलाल जैन, सुरेश जैन, राधेश्याम अग्रवाल, बंटी हुकुमचंद बंसल, हितेंद्र रजनीकांत हरसोला आदि का अतिथियो ने साल एवं श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया।


यह रहे मंचासीन:-
इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानी गिरीशचंद्र शर्मा (इंदौर), भाजपा जिला अध्यक्ष अजय यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंत पटेल, विधायक श्याम जी बरडे, पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष कमलनयन इंगले, लोकेश शुक्ला, गोविंद शर्मा, जिला संयोजक ओम खंडेलवाल सहित अनेक सम्माननीय जनप्रतिनिधिगण, पदाधिकारीगण, देवतुल्य कार्यकर्ता बंधु एवं सम्माननीय मिसाबंदी लोकतंत्र सेनानीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *