भोपाल, 26 जून 2025
एलएनसीटी समूह, भोपाल की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई से जुड़ी छात्रा प्राची उपाध्याय को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। उन्हें भारत सरकार और युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है। यह शिविर गुजरात के सूरत जिले स्थित सद्गुरुधाम, बारूमल, धरमपुर में 27 जून से 3 जुलाई 2025 तक आयोजित किया जाएगा।
राज्य स्तरीय नेतृत्व से राष्ट्रीय मंच तक का सफर
प्राची उपाध्याय, लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी – एक्सीलेंस, भोपाल की सक्रिय और प्रेरणादायी एनएसएस स्वयंसेविका हैं। इससे पहले वे पचोर, राजगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर में भोपाल जिले का नेतृत्व कर चुकी हैं। उनके अनुशासन, सेवा भावना और नेतृत्व क्षमता के चलते बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ने उन्हें मध्यप्रदेश के प्रतिनिधि दल के लिए नामित किया है।
सेवा और नवाचार से बनी अलग पहचान
प्राची ने एनएसएस के माध्यम से अपने कॉलेज, यूनिट और जिले में कई नवाचार और सामाजिक सेवा कार्य किए हैं। उनके द्वारा समय-समय पर किए गए अभियानों में स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान शिविर, नारी सशक्तिकरण, डिजिटलीकरण जनजागरण जैसे विषयों पर विशेष पहल शामिल रही हैं।
उनकी प्रतिबद्धता और सक्रिय भागीदारी ने उन्हें ना केवल संस्थान स्तर पर बल्कि जिला एवं राज्य स्तर पर भी विशिष्ट पहचान दिलाई है। यही कारण है कि वे अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी भूमिका निभाने जा रही हैं।
राष्ट्रीय एकता शिविर: विविधता में एकता की मिसाल
राष्ट्रीय एकता शिविर, राष्ट्रीय सेवा योजना का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जो देशभर के विभिन्न राज्यों से चयनित एनएसएस स्वयंसेवकों को एक मंच पर लाता है। यह शिविर युवाओं को भारत की संस्कृतिक विविधता, भाषाई समृद्धि, सामाजिक परिवेश और नैतिक मूल्यों को समझने और आत्मसात करने का अवसर प्रदान करता है। इस दौरान प्रतिभागी छात्र-छात्राएँ सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, समूह चर्चाएँ, सामाजिक परियोजनाओं का आदान-प्रदान और नेतृत्व आधारित गतिविधियों में भाग लेकर राष्ट्रीय एकता, अखंडता और भाईचारे का संदेश देते हैं।
एलएनसीटी समूह ने दी शुभकामनाएं
प्राची उपाध्याय की इस उपलब्धि पर एलएनसीटी समूह के प्रबंधन, शिक्षकों और एनएसएस समन्वयकों ने हर्ष व्यक्त किया है। संस्थान की ओर से उन्हें इस राष्ट्रीय मंच के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गई हैं। प्रबंधन ने विश्वास व्यक्त किया है कि प्राची न केवल मध्यप्रदेश का गौरव बढ़ाएंगी, बल्कि एनएसएस की मूल भावना – “ना मैं, बल्कि तू” (Not Me But You) – को सही मायनों में साकार करेंगी।
प्राची उपाध्याय का राष्ट्रीय एकता शिविर में चयन न केवल एलएनसीटी समूह और भोपाल के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह इस बात का संकेत भी है कि हमारी युवा पीढ़ी देश के सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करने में अग्रसर है। यह उपलब्धि आने वाले समय में और भी विद्यार्थियों को एनएसएस जैसी गतिविधियों से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगी।